20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: Barmer: Barmer Police: बस की टक्कर से पचास फीट उछली कार, चालक का हुआ यह हाल

Road Accident: Barmer: Barmer Police: कार बस के अगले हिस्से में फंसी

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident: Barmer: Barmer Police:

बायतु में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

उपखंड मुख्यालय बायतु पर स्थित फलसूंड चौराहे पर बुधवार दोपहर बाद रोडवेज बस की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चालक व्यवसायी मामूली चोटिल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बस के अगले हिस्से में फंस कर करीब पचास फीट आगे उछली। वही एकदम हादसा होने से रोडवेज बस में बैठे यात्री भी भयभीत हो गए।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त

जानकारी के अनुसार चवा गांव की तरफ से आई एक कार फलसूंड फाटक क्रॉस करते हुए कानोड़ की तरफ जा रहीं थी कि कार हाइवे पार करते समय बाड़मेर की तरफ से आ रही रोडवेज की बस चपेट में आ गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चालक चोटिल हो गया।

यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता

हादसे में बस के एकदम आगे आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत है कि हादसे में चालक सकुशल बच गया। सूचना मिलते ही बायतु पुलिस मौके पर पहुंची। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि चालक सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली।