28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की रूमा देवी को मिलेगा जानकी देवी बजाज पुरस्कार

-जमनालाल बजाज फाउंडेशन ने की पुरस्कारों की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
Ruma of Barmer will get Janaki Devi Bajaj Award

Ruma of Barmer will get Janaki Devi Bajaj Award

बाड़मेर. 27वें जानकी देवी बजाज राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा कर दी गई हैं। इस साल का यह पुरस्कार नारी शक्ति सम्मान प्राप्त बाड़मेर की रूमा देवी को प्रदान किया जाएगा।

चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री लेडिज विंग की ओर से पुरस्कार के तहत प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जमनालाल बजाज फाउंडेशन की ओर से तीन राष्ट्रीय वह एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। जिसमें से राष्ट्रीय पुरस्कार देश में महिलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाली शख्सियत को दिया जाता है।

बाड़मेर की रूमा देवी द्वारा ग्रामीण भारत की महिलाओं के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।

मिल चुके हैं कई पुरस्कार

आठवीं तक पढ़ी रूमा देवी (Ruma Devi) राष्ट्रपति से नारी शक्ति सम्मान के साथ इस वर्ष डिजाइनर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है।

अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित होने के साथ इस वर्ष मार्च में ब्रिटेन के हाउस ऑफ लाड्र्स में उनके उल्लेखनीय कार्यों पर विशेष चर्चा भी हुई थी।