6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सालों में समाधान कम, समस्याएं बढ़ी

नेताजी का मोहल्ला-पग-पग पर समस्याएं, हर गली-मोहल्ले में समस्याओं का अंबार -पार्षदों के घरों के आसपास सभी व्यवस्थाएं मिली बेहतर

3 min read
Google source verification
Solution reduced, problems increased in five years

Solution reduced, problems increased in five years

बाड़मेर. निकाय चुनाव में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। प्रत्याशी गली मोहल्ले में कार्यालय खोलकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

लेकिन मतदाताओं के वार्ड की समस्याओं के समाधान को लेकर कहीं से उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पांच सालों में भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।

क्षेत्रवासियों के इसी दर्द को लेकर पत्रिका टीम ने सोमवार को शहर के वार्ड 36 से 40 का दौरा कर समस्याओं को देखा। तो हर कोई मोहल्ले की समस्या बताते नजर आया।

वार्ड 36

इस वार्ड में माजीसा मंदिर के आसपास की गलियों में पानी का दबाव नहीं आने के कारण लोग परेशान नजर आए। बाबा रामदेव मंदिर की गली में ओवरफ्लो नालियों से पानी सड़क पर बह रहा था। गौड़ छात्रावास के पास बना कचरा पाइंट मोहल्ले वासियों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। वहीं छात्रावास के पास गली में मकान के पास लगी विद्युत डीपी से हरदम हादसे का अंदेशा लगा रहता है।

पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद रोचामल सिंधी है। इनके आवास के पास व्यवस्थाएं अच्छी मिली ।

बोले लोग

कम प्रेशर की समस्या

माजीसा मंदिर के आसपास की गलियों में कई महीनों से कम प्रेशर की समस्या है। समाधान नहीं हो रहा है।
लव छंगाणी

सफ ाई व्यवस्था बदहाल

नालियों की समय पर सफ ाई नहीं होने के कारण ओवरफ्लो होने से परेशानी आ रही है। गंदा पानी सड़कों पर फैलता है।

गजेन्द्र बोहरा

वार्ड 37
दो वार्डो के बीच की गलियों में सफ ाई नहीं हो रही है। वार्ड में सीवरेज व्यवस्था के बुरे हाल है। कहीं सीवरेज मेनहोल के ढक्कन टूटे हुए है तो कहीं पर ओवरफ्लो से समस्या आ रही है। यहां भी छोटी गलियों में सफ ाई कार्मिक नहीं जाने के कारण लोगों को स्वयं सफ ाई करनी पड़ रही है। वार्ड में अव्यवस्थाओं चारों तरफ दिखाई देती है। विकास के नाम पर कुछ नजर नहीं आया।

पार्षद की गली

वार्ड के पार्षद किशोर शर्मा है। इनके आवास के पास अच्छी व्यवस्थाएं मिली।

सीवरेज से परेशानी

सीवरेज के मेनहोल सड़क लेवल से ऊपर नीचे होने के कारण समस्या रहती है। सिस्टम में सुधार होना चाहिए।
वीरेन्द्र कुमार

सफ ाई नहीं होती

अधिकांश गलियों में सफ ाई कार्मिक नहीं आने से लोग परेशान है। कॉमन गली के कारण अधिक समस्या है।
स्वरूपसिंह

वार्ड 38
यहां कुछ गलियों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण समस्या है। वार्ड में आवारा पशुओं का जामवड़ा लगा रहता हैै। वन विभाग के पास कुछ गलियों में सफ ाई व्यवस्था बदहाल है। पूरे शहर की तरह यहां भी छोटी गलियों में सफ ाई कार्मिक नहीं जाने के कारण गंभीर समस्या है। कुछ गलियों में सड़क टूटी होने के कारण भी लोग परेशान है। वार्डवासी क्षेत्र में सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं हुआ।

पार्षद की गली

वार्ड की पार्षद रेणु दर्जी है। इनके आवास के पास अच्छी व्यवस्थाएं मिली।

सफ ाई नहीं होती

गलियों में सफ ाई कार्मिक नहीं आते हैं। ऐसे में लोगों को खुद लोगों को सफ ाई करनी पड़ती है।
प्रतापसिंह

नालियों की सफ ाई होनी चाहिए

नालियों की समय पर सफ ाई नहीं होने के कारण ओवरफ्लों की समस्या रहती है। इससे निजात मिलती चाहिए।

तुलसी देवी


वार्ड 39

वार्ड में वन विभाग के पास क्षतिग्रस्त सड़क से हरदम हादसे की आशंका रहती है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण भी लोग परेशान नजर आए। सुथारों के वास में टूटी सड़कों के कारण हादसे की आशंका रहती है। समय पर जलापूर्ति नहीं होने के कारण टैंकर मंगवाना लोगों की मजबूरी बन गया है। इस वार्ड में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। टूटी नालियों के कारण ओवरफलो की समस्या भी नजर आई।
्र

पार्षद की गली
वार्ड की पार्षद निर्मला देवी है। इनके आवास के पास व्यवस्थाए अच्छी मिली।

हालत खराब है

वार्ड में टूटी सड़कों व नालियों के कारण हालत खराब है। इनका समाधान होना चाहिए।
महेन्द्र कुमार

नालियों की सफ ाई नहीं

वार्ड की अधिकांश गलियों में नालियों की समय पर सफ ाई नहीं होने के कारण ओवरफ्लो की समस्या रहती है।
रेखा देवी

वार्ड 40

यहां कोटवालों का वास में जलापूर्ति की गंभीर समस्या है। समय पर सफाई नहीं होने से नालिया ओवरफ्लो हो रही है। कचरा संग्रहण टैक्सी समय पर नहीं आने के कारण घरों में डंपिंग स्टेशन बन जाते हैं। वार्ड में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहने से लोग परेशान नजर आए। मदरसे के पास गली के गंदगी होने के इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है।

पार्षद की गली
वार्ड की पार्षद मनोहर कंवर है। इनका आवास दूसरे वार्ड में है, वहां पर व्यवस्थाए अच्छी मिली।

बोले लोग

जलापूर्ति में प्रेशर नहीं होने के कारण दो तीन बाल्टी पानी मुश्किल से आता है। टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।

अनवर खान

सफाई व्यवस्था बदहाल
सड़क व नालियों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण लोग परेशान है। इसके कारण दिक्कत है।

कैलाश जायडु


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग