
रातड़ी में रिक्त पदों से परेशान छात्रों व ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
-
समदड़ी ञ्च पत्रिका. राउमावि रातड़ी में शिक्षकों की कमी को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फू ट पड़ा। छात्रों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। नारे लगाते हुए रिक्त पद भरने की मांग की।
शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह विद्यार्थियों व अभिभावकों ने रातड़ी के स्कूल पर ताला जड़ दिया। इस दौरान विद्यालय में सिर्फ शिक्षक ही बैठे रहे, विद्यार्थी बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद उन्होंने नारे लगा प्रदर्शन करते हुए रिक्त पद भरने की मांग की। अभिभावकों, ग्रामीणों ने भी इनकी मांगों का समर्थन किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, लेकिन स्कूल समय तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आने से स्कूल ताले में ही कैद रहा ।
पांच शिक्षक कार्यरत - रातड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय के विद्यालय को इसी वर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया। इसमें दो सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है । 11 कक्षाओं के लिए मात्र चार शिक्षक कार्यरत है। एक शिक्षक पोषाहर व अन्य विभागीय कार्य में लगा हुआ है। 11वीं कक्षा प्रारम्भ होने के बावजूद एक भी व्याख्याता नहीं होने व शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया, इससे ग्रामीणों में रोष है। इस मौके पर सरपंच डायाराम मेघवाल, गोपालसिंह रातड़ी, अर्जुनदास संत, किशनाराम विश्नोई, वार्डपंच कानसिंह, सायरीदेवी व रेखादेवी, अचलाराम मेघवाल, गोकुलराम सुथार, पेपसिंह, मालमसिंह, सौभाग्यसिंह, जोगसिंह, नरपतसिंह आदि ग्रामीण भी मौजूद थे। निसं.
शीघ्र पद भरें- विद्यालय में शिक्षकों की कमी है।छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। रिक्त पद अतिशीघ्र भरें। -डायाराम मेघवाल, सरपंच रातड़ी
आंदोलन करेंगे- रिक्त पदों से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।रिक्त पद नहीं भरने पर आंदोलन तेज करेंगे। - गोपालसिंह करणोत, रातड़ी
26- समदड़ी- राउमावि रातड़ी में शिक्षकों की कमी को लेकर ताला जड़कर प्रदर्शन करते छात्र व ग्रामीण।
Published on:
16 Aug 2018 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
