2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की वारदात दर वारदात, हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस ?

- कांकराला के अटल सेवा केन्द्र को बनाया निशाना

2 min read
Google source verification
पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण कर छानबीन की।

पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण कर छानबीन की।

- पूर्व में भी हो चुकी हैं कइ वारदातें

- पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़ा हो रहा सवालिया निशान

समदड़ी. ग्राम पंचायत कांकराला के अटल सेवा केन्द्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बैटरियां, कुर्सी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार रात्रि अटल सेवा केन्द्र को निशाना बनाया। केन्द्र के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरेां ने प्रवेश किया। केन्द्र के भीतर लगी सौर ऊर्जा की 24 बैटरी, तीन कुर्सी, 2 यूपीएस, पानी कैम्पर, जेरोक्स प्रिन्टर सहित अन्य सामान लेकर फ रार हो गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने केन्द्र का ताला टूटा देखा तो सरपंच को सूचना दी। इस पर सरपंच वगताराम प्रजापत, सचिव रामलाल विश्नोई सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। जांचने पर सामान गायब मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण कर छानबीन की। मगर चोरी का सुराग नहीं लगा। अटल सेवा केन्द्र सहित गांव में मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन एलईडी नहीं लगी होने से पुलिस को फुटेज नहीं मिले। निसं.
नहीं थम रही वारदातें, कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान -

क्षेत्र के गांवों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। चोर रात के समय मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस चोरों पर शिंकजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। कुछ दिन पूर्व कस्बे के जैन मंदिर , दोवल माता मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। इससे पूर्व अजीत, करमावास, खंडप, कनाना, पारलू गांवों के आधा दर्जन से अधिक मंदिरों में चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया। क्षेत्र में वारदात दर वारदात होने के बावजूद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में असफल साबित हो रही है। इससे पुलिस की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में है।

बीट चार्ट का क्या हुआ- लोगों के जेहन में यह सवाल है कि जब बीट चार्ट बना हुआ है और पुलिस गश्त के साथ पुलिस कर्मियों की डयूटी लगी हुई है तो फिर ये घटनाएं क्यूं नहीं रुक रही। स्थिति यह है कि वारदात दर वारदात होने के बावजूद चोर पुलिस की गिर$फ्त से दूर है।