
Thousands of people had to be deprived of electricity because of a cat
सिणधरी. सिणधरी क्षेत्र में एक बिल्ली की वजह से बुधवार को हजारों लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ा। सुबह गुल हुई बिजली शाम को बहाल हो पाई। इससे पूरे क्षेत्र में काम-काज प्रभावित हुए, वहीं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, सिणधरी स्थित 33 केवी जीएसएस के ऑटो सिस्टम में बुधवार सुबह एक बिल्ली घुस गई। इससे ऑटो सिस्टम में शॉर्ट सर्किट हो गया और जीएसएस की बिजली बंद हो गई। वहीं दूसरी ओर इस शॉर्ट सर्किट की वजह से वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव हो गया और 33 केवी जीएसएस को बिजली आपूर्ति करने वाले 132 केवी जीएसएस में भी जम्फर उड़ गए। इसका परिणाम यह हुआ कि इस 132 केवी जीएसएस से जुड़े दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई।
12 घंटे बेहाल रहे लोग
उपखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल में बुधवार को करीब 12 घंटे हुई बिजली गुल रहने से लोगों के पसीने छूट गए। सुबह 7:30 से शाम 7:15 बजे तक क्षेत्र में बिजली गुल रही। हालांकि शाम 7:15 बजे एकबारगी बिजली बहाल हो गई, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर बिजली बंद हो गई। इसके बाद रात 8:30 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई।
24 ग्राम पंचायतें, 3 तहसील क्षेत्र प्रभावित
सिणधरी जीएसएस में शॉर्ट सर्किट से 7 जीएसएस की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इससे करीब 24 ग्राम पंचायतों और तीन तहसील क्षेत्र के लोगों को दिनभर बिजली से महरूम रहना पड़ा। सिणधरी तहसील की ग्राम पंचायत सिणधरी चौसीरा, सिणधरी चारणान, नाकोड़ा, एड सिणधरी, मोतीसरा, होडू, चारणों का तला, लूखों की ढाणी, बिलासर, कमठाई, डंडाली, सणपा, खरंटिया, बायतु तहसील की नौसर, सोमेसरा, बोड़वा, सेवनियाला व बायतु भीमजी, बाड़मेर तहसील की सरणू चिमनजी, सरणू पनजी, आदर्श चवा, चवा, रावतसर, बेरीवाला तला की बिजली गुल रही।
7 जीएसएस की आपूर्ति ठप
सिणधरी जीएसएस में बिजली बंद होने से 7 जीएसएस की आपूर्ति प्रभावित हुई। इससे सिणधरी, धन्ने की ढाणी, होडू, सरणू, चवा तथा बायतु भीमजी जीएसएस की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और इससे जुड़े गांवों में बिजली गुल रही।
अधिकारियों ने फोन मौन
बिजली गुल होने के बाद लोगों ने डिस्कॉम अधिकारियों और कार्मिकों फोन किए। दोपहर तक तो उन्होंने फोन रिसीव किए, लेकिन उसके बाद फोन बंद कर दिए। लोग लगातार बिजली बहाल होने की जानकारी के लिए फोन लगाते रहे, लेकिन फोन नहीं लगे। वहीं दूसरी ओर जिला स्तरीय अधिकारियों को शाम 6 बजे तक मामले की जानकारी तक नहीं थी। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बिल्ली के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट
जीएसएस के ऑटो सिस्टम में सुबह बिल्ली घुस गई। इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बिजली बंद हो गई। प्रयास कर रहे हैं। जल्द बिजली शुरू कर देंगे।
आशीष कुमार, कनिष्ठ अभियंता, डिस्कॉम सिणधरी
अभी करवाते हैं...
सिणधरी में बिजली बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि सुबह से बिजली बंद है तो अभी पता करवाकर बिजली शुरू करवाता हूं।
मांगीलाल जाट, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम बाड़मेर

Published on:
26 Oct 2017 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
