
पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं
-
बालोतरा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के तत्वावधान में पर्यावरण की रक्षा, हमारी सुरक्षा विषय पर रैली का आयोजन किया गया। जिला सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कछवाह व पूर्णकालिक सचिव आरती महेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पंचायत समिति सभागार पहुंची। यहां जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। जल का समुचित उपयोग करें। प्रकृति ने हमको बहुत कुछ दिया है, इस पर हम भी प्रकृति को भी पौधरोपण कर कुछ दें। प्रकृति का दोहन कम से कम करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी व सुरक्षा है। इससे पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह, फैमिली कोर्ट न्यायधीश कमल छंगाणी, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजीज खान , अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराधा दाधीच, बार अध्यक्ष लादूराम चौधरी ने कोर्ट परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
पंचायत समिति परिसर में भी कार्यक्रम- पंचायत समिति सभागार में वन विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अतिथि के रूप में मौजूद पूर्णकालिक सचिव आरती महेश्वरी, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, सहायक वन संरक्षक लखन सिंह , क्षेत्रीय वन अधिकारी मंगलाराम विश्नोई, शिक्षाविद् सालगराम परिहार ने शिरकत की। आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने किया। इस अवसर पर अजय चंदानी, तखत सिंह नामा, भुवनेश, रतन सिंह पंचारिया, गौतम मौजूद थे।
प्लास्टिक का उपयोग रोकें- आइएल एंड एफ एस स्किल प्रशिक्षण केंद्र बालोतरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इसमें अधिवक्ता नारायण सिंह भाटी,रिटेनर अधिवक्ता गणपतदान चारण व नीरज चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर प्रकृति को बचाने की बात कही। पैरालीगल वालंटियर मूलदान आशिया व तखतसिंह नामा ने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की।
पचपदरा. कस्बे के न्यायालय परिसर में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवदान चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है। पौधे लगाने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, उसकी सार-संभाल करना जरूरी है। इस अवसर पर न्यायालय कार्मिक, पुलिसकर्मी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
सिवाना.कस्बे में संजीवनी क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर नवकार विद्या मंदिर विद्यालय व वद्र्धमान हॉस्टल में पौधरोपण किया गया। सोसायटी एरिया मैनेजर मदनसिंह देवड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उपस्थित जनों सेअधिकाधिक पौधरोपण करने की बात कही। शाखा प्रबंधक गिरधर सिंह, हरिसिंह, विद्यालय व्यवस्थापक हितेश अग्रवाल, संस्था प्रधान प्रकाश सैन मौजूद थे।
Published on:
05 Jun 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
