scriptकहने को तो आदर्श चिकित्सालय, चिकित्सक ही नहीं, कैसे मिले उपचार | To say, the ideal hospital, the doctor No, How to get treatment | Patrika News

कहने को तो आदर्श चिकित्सालय, चिकित्सक ही नहीं, कैसे मिले उपचार

locationबाड़मेरPublished: Sep 15, 2018 11:59:27 pm

Submitted by:

Dilip dave

– अजीत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पद रिक्तता
– एक दर्जन गांवों के मरीज तरस रहे उपचार को

कहने को तो आदर्श चिकित्सालय, चिकित्सक ही  नहीं,  कैसे मिले उपचार

कहने को तो आदर्श चिकित्सालय, चिकित्सक ही नहीं, कैसे मिले उपचार

बालोतरा.
प्रदेश सरकार ने अजीत के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय को भले ही आदर्श चिकित्सालय का दर्जा दिया है, लेकिन यहां लम्बे समय से चिकित्सक का पद रिक्त होने से मरीज राहत को तरस गए हैं। उपचार के लिए इन्हें 12 किलोमीटर दूर समदड़ी, धुंधाड़ा जाना पड़ता है। साधनों की कमी व क्षतिग्रस्त सड़क के चलते वहां पहुंचने में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
पंचायत समिति समदड़ी की बड़ी ग्राम पंचायत अजीत में तीन दशक से अधिक समय पूर्व प्रदेश सरकार ने राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय स्वीकृत किया था। यहां उपचार के लिए एक दर्जन भर गांवों के मरीज पहुंचते हंै, लेकिन लंबे समय से चिकित्सालय में चिकित्सक का पद रिक्त होने से मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा।
राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में पांच माह से अधिक समय से चिकित्सक का पद रिक्त है। ग्रामीणों की मांग पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुड़ामालानी में कार्यरत एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति अजीत चिकित्सालय में की थी, लेकिन एक माह से अधिक समय पूर्व इस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर अन्यत्र नियुक्त किया है। यहां स्वीकृत प्रथम व द्वितीय श्रेणी कंपाउण्डर में से द्वितीय श्रेणी कंपाउण्डर का पद रिक्त है। इस पर लंबे समय से आयुष चिकित्सक व प्रथम श्रेणी कंपाउण्डर के भरोसे चिकित्सालय संचालित हो रहा है।
एक दर्जन गांवों के मरीज परेशान – अजीत के चिकित्सालय में उपचार के लिए चिरडिय़ा, महेशनगर, पातों का बाड़ा, खंरटिया, होतरड़ा, भलरों का बाड़ा, चारणों का बाड़ा, खेजडिय़ाली, गिराद का ढाणा, तेजसिंह की ढाणी आदि गांवों से मरीज पहुंचते हंै।
परेशानी हो रही- चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सक का पद रिक्त है। हर दिन मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। – अकड़ाराम सरगरा, भलरों का बाड़ा
लम्बे समय से नहीं चिकित्सक-अजीत बड़ी ग्राम पंचायत है। इससे दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। लंबे समय से चिकित्सक के रिक्त पद से हर दिन मरीज परेशानी उठाते हैं। शीघ्र पद भरें। – मंजू देवी मेघवाल, सरपंच अजीत
उच्चाधिकारियों को बताया- उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। उन्होंने रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया है। – डॉ. संजय शर्मा, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो