24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरानी को बचाने के चक्कर में जेठानी की भी गई जान, दोनों गई थी बकरियां चराने

बाड़मेर जिले के रामजी का गोल क्षेत्र के तेजियावास गांव में नहर में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। महिलाएं बकरियां चराने गई थी जो देवरानी-जेठानी थी।

2 min read
Google source verification
डूबने से देवरानी-जेठानी की मौत
Play video

बाड़मेर। जिले के रामजी का गोल क्षेत्र के तेजियावास गांव में बुधवार को नहर में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं बकरियां चराने गई थी जो देवरानी-जेठानी थी। इस दौरान देवरानी नहर के पास पेड़ की टहनियां काटते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिर गई जिसे बचाने जेठानी भी नहर में कूदी लेकिन दोनों पानी में बह गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर आए और बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला का शव तो कुछ मिनट में मिल गया लेकिन दूसरी की तलाश में करीब चार घंटे रेस्क्यू चलाया गया। देर शाम दोनों शवों को बरामद कर गुड़ामालानी की मोर्चरी में रखवाया गया।

नहर के किनारे चराने गई थी बकरियां

तेजियावास में लक्ष्मी (20) व जैती (40) बुधवार दोपहर को नहर के किनारे बकरियां चराने गई थी। इस दौरान लक्ष्मी नहर के किनारे पेड़ की टहनियां काट रही थी तो पैर फिसल गया और नहर में गिर गई। नहर में लक्ष्मी को बहते देख जेठानी जैती उसे बचाने कूदी, लेकिन वह भी पानी में बहने लगी। दोनों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : रफ्तार का कहर… ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, केबिन में फंसा ट्रेलर चालक

5 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव

जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाने के रामजी की गोल चौकी प्रभारी प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं को नहर में ढूंढा। लक्ष्मी को नहर से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। वहीं, जैती के शव की तलाश शुरू की। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें स्थानीय गोताखोर हुकमाराम, मेहराराम, रमेश जाट और शिवजीराम ने सहित अन्य ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर बाहर निकाला। दोनों शवों को गुड़ामालानी की मोर्चरी में रखा गया।

यह भी पढ़ें : मां और डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से मची सनसनी, पति गुजरात में करता है मजदूरी