
समदड़ी रेल्वे जंक्शन स्टेशन
समदड़ी ञ्च पत्रिका. समदड़ी रेल्वे जंक्शन स्टेशन पर लम्बे समय से बिना रोकटोक बेसहारा पशुओं के विचरण करने से हर दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके हमला करने से यात्री जख्मी, चोटिल होते हैं। रेलवे के इनकी धरपकड़ करने व इन्हें यहां से हटाने को लेकर कोई प्रयास नहीं करने से यात्रियों में रोष है।
रेलवे स्टेशन समदड़ी रेलमार्ग का सबसे बड़ा रेल स्टेशन है। एक दर्जन भर साधारण व एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के संचालन पर यहां हरदम यात्रियों की भीड़ रहती है। इस पर स्टेशन पर बेसहारा पशुओं का जमावड़े पर इन्हें अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। प्लेटफ ार्म पर सब्जी पुड़ी के खोमचे खड़े रहने से इसके आस पास दिनभर बेसहारा पशु विचरण करते है । ऐसे में प्लेटफ ार्म पर बैठकर यात्रियों के लिए नाश्ता या खाना खाना मुश्किल हो गया है। इनके खाने पर बेसहारा पशु यात्रियों के पीछे पड़ जाते है । खाने से टोकने पर सिंग से हमला करते हैं। इससे यात्री चपेट में आकर जोखिम व चोटिल होते हैं। कई माह से यह स्थिति होने से यात्रियों का सुख चैन छीन गया है। लेकिन रेलवे प्रशासन बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करने व इन्हें यहां से हटाने को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रहा है। इससे यात्रियों में रोष है। निसं.
व्यू- समदड़ी रेल्वे प्लेटफ ार्म पर हर पल बेसहारा पशुओं का जमावड़ा रहता है । कई पशु यात्रियों के पीछे भी पड़ जाते हैं। ऐसे में हरपल जान जोखिम में रहती है। - जगदीश कुमार, यात्री
रेल्वे स्टेशन पर लम्बे समय से बेसहारा पशु घूम रहे हंै। इस ओर रेल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है । इनके हमला करने पर किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे इनकी धरपकड़ कर इन्हें यहां से खदेड़े। रेलवे इनकी धरपकड़ कर इन्हें यहां से खदे - चम्पालाल, यात्री
03- समदड़ी. रेलवे स्टेशन पर विचरण करता पशु।

Published on:
12 Apr 2018 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
