
बाड़मेर के छात्रावास में प्रचार-प्रसार करते हुए।
Vijayadashami: Barmer: Path Prerna Yatra: बाड़मेर. विजयादशमी के पर्व पर राजपूत समाज की ओर से निकाली जाने वाली पथ प्रेरणा यात्रा को लेकर उत्साह जोरों पर है। कार्यकर्ता शहर, गांव-ढाणी में जाकर पीले चावल बांट मंगलवार को सुबह 9 बजे निकलने वाली पथ प्रेरणा यात्रा के लिए आमंत्रण दे रहे हैं।पथ प्रेरणा यात्रा से जुड़े तनवीरसिंह फोगेरा और महेंद्रसिंह तारातरा ने बताया कि विजयादशमी पर गढ़ मंदिर स्थित नागणेची माता मंदिर में रावत त्रिभुवनसिंह के सान्निध्य में मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम होगा जिसमें सैकड़ों लोग सहभागिता निभाएंगे। उसके बाद पथ प्रेरणा यात्रा आरम्भ होगी।
यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त
जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा- पथ प्रेरणा यात्रा से जुड़े रघुवीरसिंह तामलोर और प्रवीणसिंह मीठड़ी ने बताया कि पथ प्रेरणा यात्रा शहर में गढ़ स्थित नागणेची माता मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड, रायकोलोनी होते हुए रानी रूपादे संस्थान में सभा मे तब्दील होगी । इस दौरान विभिन्न समाजों ,संगठनों की ओर से शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा ।
पीले चावल बांटकर दिया आमंत्रण-महावीरसिंह रामदेरिया ने बताया कि पथ प्रेरणा यात्रा में शहर से गांव तक पीले चावल बांटकर यात्रा में आने का आमंत्रण दिया । आसपास के गांवों के साथ शहर के छात्रावासों और अन्य कस्बों से भी बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और युवा शामिल होंगे।
Published on:
23 Oct 2023 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
