28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने देखे शगुन, जताई अच्छे जमाने की उम्मीद

पारम्परिक रूप से मनाया अक्षय तृतीया का त्यौहार

2 min read
Google source verification
 बालोतरा में आयोजित एक सामाजिक सभा में अक्षय तृतीया पर शगुन देखते लोग।

बालोतरा में आयोजित एक सामाजिक सभा में अक्षय तृतीया पर शगुन देखते लोग।

बालोतरा.
कस्बे व क्षेत्र में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व पारम्परिक रूप से मनाया गया। इस दिन आयोजिन सभाओं में जमाने को लेकर शगुन देखे गए। इनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

सूर्योदय से पूर्व किसान खेतों में पहुंचे। शगुन चिड़ी के चहकने के आधार पर शगुन देखे। इसके बाद खेतों में हल जोता। दोपहर में जगह-जगह सभाएं हुई। इसमें धान की ढेरी पर पानी के कुल्हड़ रखकर शगुन देखे गए। अच्छे जमाने के शगुन मिले। घरों में पारम्परिक रूप से गुड़ की गुलवाणी व सात धान से खींच बनाया गया। इसे प्रसाद के रूप में देवताओं को चढ़ाया गया। इस दिन जगह-जगह आयोजित विवाह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस पर हर कहीं चहल-पहल व रौनक अधिक दिखाई दी।
सिवाना.

कस्बे व गांवों में बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम से मनाया गया। आयोजित सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जमाने को लेकर पारम्परिक रूप से शगुन देखे। अच्छी वर्षा के शगुन मिले।

जमकर बरसेगा भादवा, व्यापारियों ने देखे शगुन-फोटो

बाड़मेर पत्रिका

स्थानीय ढाणी बाजार में बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ की ओर से बुधवार को अक्षय तृतीया पर आने वाले जमाने के शगुन देखे। अनाज व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश पारख व सचिव दिनेश भूतड़ा ने बताया कि पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए मिट्टी के चार कुल्हड़ बनाए जिसमें ***** में अच्छे जमाने के शगुन आए। वहीं जेठ, आषाढ़, सावन में सामान्य वर्षा की उम्मीद है। इसके साथ काली व सफेद ऊन पानी में डाली गई। सफेद ऊन पानी में डूब गई जिससे अच्छे जमाने की आस देखी गई।वहीं जेठ, आषाढ़, सावन में सामान्य वर्षा की उम्मीद है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हस्तीमल सिंघवी ने की।
कार्यक्रम में हंसराज कोटडिया, गौतम चमन, बाबूलाल संखलेचा, पवन सिंघवी, गौतम बोथरा, सम्पतराज बोथरा, रतन वडेरा, अशोक सेठिया आदि मौजूद रहे।

11- बालोतरा में आयोजित एक सामाजिक सभा में अक्षय तृतीया पर शगुन देखते लोग।