29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: शिविर में पशुपालकों को बांट दी एक्सपायरी डेट की दवाइयां, मचा हड़कंप

राजस्थान के बाड़मेर जिले से पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक शिविर के दौरान पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई। जब पशुपालकों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Expired medicines distribution

एक्सपायरी डेट की दवा लेकर खड़े पशुपालक (फोटो-पत्रिका)

बाड़मेर। गुड़ामालानी ब्लॉक के नया नगर ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। इस दौरान पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की फंगल लगी दवाइयां वितरित कर दी। जब मामला उजागर हुआ तो हरकत में आए अधिकारियों ने दूरभाष से संपर्क कर दवाइयां वापस मंगवाई। साथ ही मामले को लेकर जांच शुरू की गई है।

दरअसल, नया नगर शिविर में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवाई वितरित कर दी। पशुपालक दवाई लेकर घर पहुंच गए। इस बीच एक पशुपालक शिकायत लेकर शिविर में पहुंचा और बताया कि मुझे एक्सपायर दवाई दी गई। इसके बाद जब रिकॉर्ड खंगाला तो कई पशुपालकों को एक्सपायर दवाई वितरण की जानकारी मिली।

कहा गलती से आ गया था गलत कार्टन

शिविर में एक्सपायर दवाई वितरण का प्रकरण सामने आया तो पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने गलती मानते हुए कहा कि भूलवश लेकर आ गए। उन्होंने बताया कि एक्सपायर दवाइयां अलग कर कार्टन में पैक कर दी गई थी, यह दवाइयां जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सा विभाग को भेजनी थी। शिविर के दौरान गलती से एक्सपायर दवाइयों का कार्टन लेकर आ गए।

वापस मंगवाई

शिविर में पशुपालकों को गलती से एक्सपायरी डेट की दवाइयां वितरित कर दी गई थी, कॉल के जरिए संपर्क कर दवाइयां वापस मंगवा दी गई है। - जितेंद्र यादव, पशुधन सहायक