28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई पर था पत्नी से अवैध संबंध होने का शक, खून से रंग डाले हाथ

पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका में भाई ने भाई को उतार दिया मौत के घाट..24 घंटे में खुलासा

2 min read
Google source verification
badwani.jpg

बड़वानी. बड़वानी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहां महज 24 घंटे के अंदर ही जब पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का भाई ही था जिसने पत्नी के साथ भाई के अवैध संबंध होने के शक में उसे मौत के घाट उतार दिया था। युवक की लाश पुलिस को 20 अक्टूबर को मिली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की वो पूरी घटना से अंजान बनकर मृतक के घर भी गया और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था लेकिन कुछ महीने पहले हुए विवाद के कारण उसके जुर्म का पर्दाफाश हो गया।

पहाड़ी रास्ते पर मिला था खून से लथपथ शव
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र करी (सेमलेट) गांव में पहाड़ी रास्ते पर 20 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त गुजराम बारेला निवासी माल्या फलिया सेमलेट के तौर पर हुई थी। मृतक के चाचा ने बताया था कि गुजराम 19 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे खेत जाने का कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश पहाड़ी रास्ते पर खून से सनी हुई मिली है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अंधा कत्ल मानकर मामले की जांच शुरु की। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और महज 24 घंटे के अंदर की कत्ल की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें- ACTRESS SUICIDE CASE : वैशाली ने मरने से कुछ घंटे पहले आरोपी राहुल की पत्नी को भी भेजा था सुसाइड नोट

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में की हत्या
पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच शुरु की और गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक गुजराम का उसके भाई उनसिंह के साथ गर्मी के समय से विवाद चल रहा था। उनसिंह उसके भाई मृतक गुजराम पर उसकी पत्नी को लेकर शंका करता था। इसी आधार पर पुलिस ने संदेही उनसिंह की गतिविधियों पर नजर रखी और अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। मुखबिरों ने भी सूचना दी कि उनसिंह ने वारदात को अंजाम दिया है। इस आधार पर पुलिस ने उनसिंह को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया उसका भाई मृतक गुजराम उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। उसने उसकी अनुपस्थिति में दो बार गुजराम को अपने घर से बाहर निकलते हुए देखा था। इसको लेकर गर्मी के दिनों में उनका विवाद भी हुआ था और तभी से वो गुजराम की हत्या करना चाहता था। आरोपी ने आगे बताया कि 19 अक्टूबर की रात गुजराम गांव की पहाड़ी पर शराब के नशे में लेटा हुआ था। तभी वो घर से कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और गुजराम के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी थी और वापस घर लौट आया था। किसी को शक न हो इसलिए जैसे ही सुबह गुजराम की लाश मिलने की खबर सुनी तो मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून लगे उसके कपड़े जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- आत्महत्या या हत्या : लापता होने के 5 दिन बाद खेत में मिली लव कपल चाचा-भतीजी की लाश