27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम साली, बिल्वा में हिली धरती, गिरी दीवार, लोगों में दहशत

गांव में आया भूकंप का झटका, घबराकर लोग निकले घर से बाहर, राजपुर तहसील में लगातार हो रही भूगर्भीय हलचल

2 min read
Google source verification
Geopolitical stir for two months in Rajpur tehsil

Geopolitical stir for two months in Rajpur tehsil

बड़वानी. राजपुर तहसील में पिछले दो माह से लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है। नर्मदा पट्टी के गांवों में हो रही भूगर्भीय हलचल के बाद अब राजपुर के पास स्थित ग्राम ***** और बिल्वा में बुधवार शाम को भूकंप का झटका महसूस किया गया। जोरदार आवाज के साथ आए झटके के कारण गांव में एक कच्चे मकान की दीवार भी गिर गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देर रात तक भी लोग घरों में जाने से डर रहे थे।
राजपुर तहसील के भमौरी, खिडग़ांव सहित अन्य ग्रामों में दो अगस्त से अगस्त से लगातार भूगर्भीय हलचल महसूस की जा रही है। बुधवार शाम 6.05 बजे ग्राम ***** और बिल्वा में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप के चलते प्रकाश बद्रीजी कोटवाल के घर की कच्ची दीवार गिर गई। ग्रामीण हेमराज कोटवाल, मोहन बरफा, शंकर प्रजापत, महेश गेहलोत ने बताया कि दो दिन पूर्व सोमवार को भी सुबह 10.05 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था। बुधवार को आया झटका बहुत ही जोर का था और एक धमाके जैसी आवाज भी हुई थी। धरती हिलती सी महसूस हुई तो ग्रामीण डर के मारे घर से बाहर निकल पड़े। ग्रामीण मोहन कोटवाल, बद्री काग ने बताया कि पहली बार गांव में इस तरह की हलचल होने से ग्रामीणों में डर बना हुआ है।
भूकंप का केंद्र बनता जा रहा बड़वानी
नर्मदा सोन लिनामेंट की फाल्ट लाइन पर बसा बड़वानी अब भूकंप का केंद्र बनता जा रहा है। पिछले दो माह से लगातार भूगर्भीय हलचल का दौर जारी है। राजपुर तहसील के भमौरी, साखड़, देवझिरी, मंदिल, सेगांवा सहित अन्य गांवों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। यहां अगस्त में भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने भी आकर जांच की थी, लेकिन उन्होंने इसे भूकंप नहीं बताया था। वैज्ञानिकों का कहना था कि जमीन के नीचे चूने की चट्टानें होने से पानी के कारण भूगर्भीय हलचल हो रही है। वैज्ञानिकों ने इसे कुछ दिन में बंद होने की बात भी कही थी। इसके बाद भी लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है। नर्मदा बचाओ आंदोलन का आरोप है कि सरदार सरोवर बांध में जलभराव के चलते ये घटनाएं हो रही है और भविष्य में बड़वानी पर भूकंप का खतरा मंडरा सकता है।