
teachers come to school in drunk condition
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी ( Barwani ) के एक स्कूल में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक प्रधान शिक्षक ( headmaster ) पर आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में छात्रों के सामने अपने कपड़े उतार दिए और छात्राओं की यूनिफॉर्म पहन ली। इसके साथ ही छात्रों को भी यूनिफॉर्म पहनने को मजबूर किया। शिक्षक की यह हरकत कैमरे में कैद कर ली गई। इनका वीडियो ( video ) भी वायरल हो गया है। अब उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पाटी विकासखंड का ठेग्चा गांव का यह मामला है। सोमवार को माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए। अपने शिक्षक की हालत देख छात्र पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, बाद में किसी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।
बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रभारी तुलसीराम कोचल सोमवार को छत्राओं को स्कूल की यूनिफॉर्म वितरित करने वाले थे। दोपहर में तुलसीराम स्कूल पहुंचे और अपने साथ थैले में से छात्राओं की यूनिफॉर्म निकाल ली और स्कूल में मौजूद छात्रों के सामने ही खुद के कपड़े उतारे और पहनने लगे। छात्र कुछ समझ पाते जब तक शिक्षक तुलसीराम छात्राओं को दी जाने वाली यूनिफॉर्म पहन चुके थे। शिक्षक यहां भी नहीं रुके और उन्होंने छात्रों को भी जबरन छात्राओं की गणवेश पहनने को मजबूर किया। जैसे-तैसे छात्रों ने स्थिति को संभाला।
बीआरसी ने भी नहीं रोका
बताया जाता है कि पाटी ब्लॉक के स्रोत समन्वयक (brc) प्रफुल्ल पुरोहित जब स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक तुलसीराम को रोकने की बजाय यह कहकर चलते बने कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। बाद में बीआरसी ने कहा कि मामले का प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को दे दिया जाएगा। इसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावक भी हुए नाराज
छात्रों के मुताबिक घटना के बारे में उन्होंने अपने अभिभावकों को भी इस घटना की जानकारी दी। जिस पर भड़के अभिभावकों ने भी शिकायत करने की बात कही। उनमें भी शिक्षक की इस हरकत से काफी आक्रोश है।
सख्त कार्रवाई होगी
जनजातीय कार्य विभाग के सहायत आयुक्त विवेक पांडे ने इस घटनाक्रम पर कहा कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले भी नशे की हालत में सड़कों पर तमाशा करते हुए तुलसीराम कोचले का वीडियो वायरल हो चुका है, इसकी भी शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Updated on:
23 Jul 2019 05:15 pm
Published on:
23 Jul 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
