
Jitu Yadav son of Sendhwa Nagar palika president surrender
बड़वानी/राजपुर. बीते दिनों नांगलवाड़ी थाना के बालसमुद में हथियारों के साथ एक व्यक्ति पकड़े जाने के बाद से मामले में पुलिस सेंधवा के जीतू यादव, पवन म_ा और अन्य लोगों की तलाश कर रही थी। इसी मामले में गुरुवार को राजपुर न्यायालय में जीतू यादव ने अपने दो साथियों पवन उर्फ म_ा, राहुल उर्फ पपया टैंकर ने सरेंडर किया। वहीं सरेंडर करने वाले जीतू यादव ने वकील के माध्यम से न्यायालय के समक्ष ये बात रखी कि पुलिस उन्हें किसी भी झूठे केस में फंसा सकती है या उनके साथ कुछ भी कर सकती है। जिला न्यायालय ने तीनों सरेंडर करने वाले जीतू यादव पवन म_ा और राहुल को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया था। इसके तहत पुलिस ने सेंधवा नगरपालिका अध्यक्ष के बेटे संजय यादव के घर से बड़ी संख्या में 10 पिस्टल, 111 कारतूस और 17 देशी हाथगोले बरामद किए थे। वहीं अन्य आरोपी जीतू यादव के घर से धारदार हथियार फलिया जब्त किया था, लेकिन संजय यादव और उसका भाई जीतू यादव सहित अन्या आरोपी फरार चल रहे थे। संजय यादव और जीतू यादव सेंधवा नगरपालिका अध्यक्ष के बेटे हैं। संजय यादव और जीतू यादव ने 19 फरवरी 2017 को पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी।
Published on:
12 Jul 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
