
महिला की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, पहचान करने में जुटी पुलिस
बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत में एक अज्ञात महिला की सिर कटी हुई लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का सिर्फ धड़ का हिस्सा ही मिला है। इसलिए मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।
ये समसनीखेज वारदात बड़वानी के जुलवानिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ठान गांव में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला का सिर कटा हुआ था। सरपंच सुरेश के खेत में सुबह उनके भाई ने पॉलीथिन में लिपटा शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई सरपंच और पुलिस को दी।
आसपास के थानों में दी पुलिस ने सूचना
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, लोगों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पॉलीथिन में कवर कर फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिलेभर के थानों में इसकी सूचना दे दी है।
Published on:
17 Oct 2022 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
