
Photo- Patrika
जयपुर/हरिपुरा। निकटवर्ती ग्राम अचलपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बच्चों का भविष्य और जिंदगी दोनों ही खतरे में पड़ गए हैं। जगह-जगह से प्लास्टर गिर रहा है, छत से सरिये बाहर दिखने लगे हैं और थोड़ी सी बारिश में पानी टपकने लगता है।
हालात यह हैं कि हाथ लगाने मात्र से छत व दीवारों का प्लास्टर टूटकर गिर जाता है। इसके बावजूद विद्यालय का संचालन इसी भवन में मजबूरी में किया जा रहा है। विद्यालय में वर्तमान में 47 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। तीन साल पहले यह संख्या 65 थी, जो अब घटकर 47 रह गई है। नामांकन में कमी का मुख्य कारण भवन की जर्जर हालत है।
हाल ही में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा पढ़ाई कर रहे बच्चों पर गिर गया, गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। प्रधानाध्यापक कक्ष व स्टोर रूम के अलावा 6 कमरे हैं, जिनमें से तीन पूरी तरह से जर्जर हैं और बाकी तीन पर पट्टियां डाली हुई हैं, जो बारिश में टपकने लगती हैं। बच्चों को कभी एक कमरे में तो कभी पेड़ों की छांव में बैठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है।
ग्रामीण विनोद बलेसरा, रमेश कोटोत्या, कैलाश शर्मा और वार्ड पंच सीता देवी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने जनसहयोग से मदद का भरोसा भी दिलाया।
Published on:
12 Sept 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
