scriptडॉ. राधाकृष्णन ने जन्मदिन नहीं शिक्षक दिवस मनाने की दी थी सीख : पीयूष सिंह चौहान | Dr Radhakrishnan had taught us celebrate Teacher Day and not birthday: Piyush singh chauhan | Patrika News
बस्सी

डॉ. राधाकृष्णन ने जन्मदिन नहीं शिक्षक दिवस मनाने की दी थी सीख : पीयूष सिंह चौहान

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसआर परिवार के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य और एसआर ग्रुप के संस्थापक सदस्य पवन सिंह चौहान ने शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।

बस्सीSep 05, 2024 / 10:16 pm

Gaurav Mayank

जयपुर। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर मंचासीन अति​थियों ने युवाओं को अपनी ऊर्जा की दिशा तय करने में शिक्षकों और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसआर परिवार के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य और एसआर ग्रुप के संस्थापक सदस्य पवन सिंह चौहान ने शिक्षकों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बताया कि जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ पूर्व छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनसे संपर्क किया। जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। तब से 5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहीं उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने युवाओं की ऊर्जा की दिशा तय करने में शिक्षकों और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। सुष्मिता सिंह चौहान ने कहा कि महिलाएं समाज की पहली शिक्षिका होती हैं, जो बचपन से ही समाज को बेहतर बनाने के लिए उचित मूल्यों का संचार करती हैं। समारोह के बाद शिक्षकों ने कहा कि एसआर परिवार का सदस्य होना उनके लिए गर्व की बात है।

Hindi News / Bassi / डॉ. राधाकृष्णन ने जन्मदिन नहीं शिक्षक दिवस मनाने की दी थी सीख : पीयूष सिंह चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो