
जयपुर ग्रामीण : मनोहरपुर में औधोगिक क्षेत्र स्थापित हो तो युवाओं को मिले रोजगार
शाहपुरा/मनोहरपुर।
राजस्थान पत्रिका की चुनावी चौपाल यात्रा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शाहपुरा विधानसभा के मनोहरपुर कस्बे में पहुंची। इस दौरान कस्बे के सरस्वती पीजी महिला महाविद्यालय में लोकसभा चुनाव के मुद्दों और विकास को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पत्रिका के चेंजमेकर, वॉलंटियर, शिक्षाविद, व्यापारियों, किसानों, छात्रों, युवाओं, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं, वर्तमान सांसद के कामकाज और भावी सांसद से विकास की उम्मीदों पर चर्चा की और अपने विचार रखे।
इस दौरान सरस्वती महिला महाविद्यालय के निदेशक सुरेश चंद यादव ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी बढ़ रही है। मनोहरपुर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होनी चाहिए, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने मनेाहरपुर टोल टैक्स पर लगने वाले जाम की समस्या भी प्रमुखता से उठाई।
यादव ने कहा कि टोल के विस्तार को गति मिलनी चाहिए। साथ ही, स्थानीय लोगों को नि:शुल्क टोल टैक्स पास भी मिलने चाहिए। इसके अलावा मुख्य रास्तों की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जिससे लोगों का आवागमन सुगम हो।
जनता जल योजना को पीएचईडी विभाग के सुपुर्द कर दें तो पंचायत प्रशासन व आमजन दोनों को राहत मिल सकती है। पंचायतों के पास निजी आय के स्त्रोत बहुत ही कम है। इसलिए इस योजना के संचालन में परेशानी होती है।
कॉलेज की प्राचार्या हरप्रीत कौर ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते पौधारोपण के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है।
उन्होंने ग्रामीण बस सेवा चालकों की ओर से बसें खाली होने के बावजूद मनोहरपुर थाने के सामने बिशनगढ़ मोड से सवारियों को नहीं बिठाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। चौपाल में मतदाताओं ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर व चौपाल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे मतदाताओं में जागरुकता आई है।
मनोहरपुर कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगे
कवि कैलाश मनहर ने कहा कि मनोहरपुर कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन को पूर्णतया पाबंदी लगानी चाहिए। कस्बे के बाजारों में पर्यापत जगह नहीं है, ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेश से बाजारों में जाम लग जाता है। उन्होंने रात्रि १० बजे बाद डीजे बजाने पर भी सख्ती से पाबंदी लगाने का मुददा उठाया। देर रात तक डीजे बजने से आसपास की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कवि मनहर ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार है, इसलिए कोई बड़ी औद्योगिक इकाई की स्थापना की जाए। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। समाजसेवी राहुल मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के आसपास में संचालित निजी इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
सीएचसी में चिकित्सकों के पद बढ़े, हो महिला चिकित्सालय तो मरीजों को मिले राहतव्यापारी किशन जिदंल ने कहा कि मनोहरपुर कस्बे की सीएचसी में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है। सीएचसी में मनोहरपुर कस्बा समेत आसपास की पंचायतों के मरीज भी उपचार के लिए आते हैं, लेकिन मरीजों की संख्या के अनुपात में यहां चिकित्सा सुविधाएं नहीं है।
चिकित्सकों के पदों में भी वृद्धि की जानी चाहिए। सीएचसी क्रमोन्नत हो। साथ ही सभी तरह की जांच सुविधा होनी चाहिए। जिंदल ने कहा कि एक्सप्रेस बसों का ठहराव भी मनोहरपुर बस स्टैण्ड पर होना चाहिए।
रीको क्षेत्र व कृषि मण्डी स्थापित हो तो रोजगार के साथ विकास को मिले गति
पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि टोडी इलाके के आसपास करीब १०० बीघा से ज्यादा सरकारी गोचर भूमि उपलब्ध है। इस भूमि पर सरकार की ओर से औघोगिक क्षेत्र की स्थापना कर दी जाए तो स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। उन्होंने टोल टैक्स पर भी स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की। इसके अलावा किसानों को उपज का पर्याप्त मूल्य मिलना चाहिए। पूर्व सरपंच ने क्षेत्र में कृषि मण्डी की स्थापना करने की भी आवश्यकता जताई। जिससे क्षेत्र का विकास हो।
मनोहरपुर-शाहपुरा को मेट्रो से जोड़ा जाए, पेयजल समस्या हो दूर
पूर्व सरपंच मोहनपुरिया समेत अन्य लोगों ने कहा कि भूूमिगत जलस्तर गिरने से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। पेयजल समस्या के समाधान के समाधान के लिए क्षेत्र में बीसलपुर का पानी लाया जाए। साथ ही मनोहरपुर व शाहपुरा तक मेट्रो चलाई जानी चाहिए। जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो।
सरकारी महाविद्यालय खुले, टोल से दो किमी दूरी तक रोड लाइटें हा
ेकवि कैलाश मनहर, अर्जुन मोहनपुरिया सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने मनोहरपुर क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय नहीं होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को कई किमी दूर चिमनपुरा या जयपुर जाना पढ़ता है। ऐसे में क्षेत्र में एक सरकारी महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता अर्जुन सैनी ने क्षेत्र में तहसील कार्यालय, महिला थाना , महिला अस्पताल, महिला महाविद्यालय खोलने की मांग रखी। उन्होंने टोल टैक्स के दोनों तरफ २ किमी की दूरी तक रोड़ लाइटें लगाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। जिससे अंधेरे में परेशानी नहीं हो और अपराधों पर अंकुश लगे।
बाजारों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे
राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में चौराहों व बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है। आवारा पशुओं को पकड़कर अन्यत्र भिजवाने का भी मुद्दा उठाया। मुरारीलाल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण बस सेवा और राजस्थान रोड़वेज की बसों का मार्ग खोरा से गठवाड़ी मार्ग होते हुए किया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिले। रमेश शर्मा ने सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की मांग की।
राकेश सैनी ने बताया कि नवलपुरा मोड़ से मनोहरपुर आने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण अधूरा है। सड़क पर रोडियां फैली होने से आए दिन हादसें होते रहते है। वहीं, क्रेसरों से ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। इसके अलावा विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित रहने वाले असामाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। जितेन्द्र जांगिड़ ने कहा कि बस स्टैंड़ पर सुलभ शौचालय, छाया के लिए शेड़ आदि की सुविधाएं होना जरूरी है।
ये हैं क्षेत्र की समस्याएं व प्रमुख मुद्दे
क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या
-पेयजल समस्या से परेशानी
-मनोहरपुर टोल का विस्तार अटका होने से लगा रहता है जाम
-सरकारी महाविद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को होती है परेशानी
-कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश से रहती है जाम की स्थिति
-सीएचसी में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को उपचार के लिए शाहपुरा या जयपुर जाना पड़ता है
भावी सांसद से उम्मीदें
-क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हो तो युवाओं को रोजगार मिले और क्षेत्र का विकास हा
े-पेयजल समस्या का निराकरण हो, बीसलपुर योजना का पानी लाया जाए
-जयपुर से मनोहरपुर-शाहपुरा तक मेट्रो चलाई जाए तो क्षेत्र के विकास को मिले गति
- मनोहरपुर टोल टैक्स व क्षेत्र में स्थापित इकाइयों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिले
-टोल का शीघ्र विस्तार हो और स्थानीय वाहनों को टोलमुक्त किया जाए
-मनोहरपुर में एक्सप्रेस बसों का ठाहराव हो
-क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय खोला जाए
-क्षेत्र में राजकीय महिला चिकित्सालय, महिला पुलिस थाना व तहसील हो
-मनेाहरपुर को नगरपालिका का दर्जा मिले
-क्षेत्र में सब्जी व कृषि मंडी की स्थापना हो
-मनोहरपुर सीएचसी में चिकित्सकों के पदों में वृद्धि हो, जांच सुविधा बढें
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र एक नजर में
कुल मतदाता--212049
कुल पुरुष मतदाता-111399
कुल महिला मतदाता-100650
18 से 19 वर्ष तक के मतदाता-6788
30 से 39 वर्ष तक के मतदाता-48322
80 से अधिक उम्र के मतदाता-4849
Published on:
04 Apr 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
