9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फागी से बधाई लेकर आते समय कहासुनी, ढोलक की रस्सी से किन्नर नीलू का गला घोंटा, तीन आरोप गिरफ्तार

कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Nupur Sharma

Oct 02, 2023

kinnar_samaaj__murder_of_kinnar_neelu.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कानोता/बस्सी। कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश मीना उर्फ नरसी पिछले 5 साल से नीलू किन्नर के साथ रहता था। नीलू किन्नर, नरेश मीना और सुनील भाट तीनों बधाई लेने के लिए साथ जाते थे।

आरोपी नरेश वाहन चालक था। सुनील भाट ढोलक बजाने का काम करता था। नीलू कुछ दिनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लग गई थी। इसी बात को लेकर नीलू और आरोपी नरेश के बीच कहासुनी होने लग गई थी। पुलिस ने बताया कि गत 28 सितम्बर को किन्नर नीलू, आरोपी नरेश मीणा और सुनील फागी से बधाई लेकर रात 8 बजे के करीब कार से जयपुर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें : सामूहिक आत्महत्या की बड़ी घटना : मां-बेटे सहित पुत्रवधु ने टांके में लगाई छलांग, तीनों की मौत


रास्ते में नीलू और नरेश में दूसरे व्यक्ति के साथ रहने की बात पर कहासुनी हो गई। नरेश ने नीलू के चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद नरेश और सुनील भाट ने मिलकर ढोलक की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

कार की डिक्की में डाल कर शव जयपुर ले आए
आरोपियों ने किन्नर की हत्या कर शव को कार की डिक्की में डालकर नरेश के घर जवाहर नगर ले आए। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। नरेश ने घटना के बारे में जवाहर नगर में रहने वाले चाचा के लड़के सूरज मीना को जानकारी दी और उससे पेट्रोल मंगवाया। सूरज मीना बाइक में पेट्रोल डलवाकर लाया। बाइक में 5 लीटर पेट्रोल निकाल कर प्लास्टिक के केन में भर लिया। इसके बाद तीनों शव को ठिकाने लगाने के लिए नायला की तरफ जंगल में चले गए। नायला से आगे पापड़ गांव जाने वाली सड़क के किनारे सुनसान जगह पर नीलू किन्नर के शव को सड़क किनारे डालकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।


पुलिस ने ऐसे की शव की शिनाख्त:
पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के गांव मुख्य बाजारों तथा पेट्रोल पम्पो, टोल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर तथा जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर मुखबीर द्वारा मृतका व आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए गए। इस पर मुखबीर से गत दिवस मृतका की पहचान नीलू किन्नर मानसरोवर के रूप में की। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार किन्नर समाज को भी सूचना देकर बुलाया।