9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रैंकिंग के आधार पर पंचायतवार होगा स्वच्छता सर्वेक्षण

बस्सी में जिला कलक्टर महाजन की कार्यशाला, बीडीओ, तहसीलदार सहित सरपंच रहे उपस्थित

2 min read
Google source verification
Panchayat will be based on ranking, hygiene survey

रैंकिंग के आधार पर पंचायतवार होगा स्वच्छता सर्वेक्षण

बस्सी (जयपुर) . राज्य सरकार की ओर से रैंकिंग के आधार पर ग्राम पंचायतों में पंचायतवार स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाएगा। इसमें संबंधित ग्राम में व्यक्तिगत शौचालय और नालियों की साफ-सफाई, पानी की निकासी और कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था को शामिल है। शुक्रवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बस्सी में आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कस्बे के एक निजी गार्डन में यह कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलक्टर महाजन के दिशानिर्देश के अनुसार हुई कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण एप्प की जानकारी देने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति रिपोर्ट ली गई।

दिए दिशानिर्देश और किया जागरूक
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर महाजन ने जनप्रतिनिधियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर 1 से 31 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सघन अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला पार्षद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से इस अभियान में जुटकर सफल बनाने की बात कही। कार्यशाला को तहसीलदार और कार्यवाहक एसडीएम अरविंद शर्मा और प्रधान गणेशनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया। इसमें बस्सी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला पार्षद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया। इस अवसर पर बीएसओ सियाराम मीणा, बस्सी सरपंच विनोद शर्मा, बांसखोह सरपंच मंगलराम मीणा, मोहनपुरा सरपंच कालूराम मीणा समेत पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

टीम लेगी ग्रामीणों से फीडबैक
जिला कलक्टर महाजन ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पंचायतवार स्वच्छता सर्वेक्षण राज्य सरकार की ओर से रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा। अभियान की क्रियान्विति के बारे में पंचायत समिति की ओर से गठित टीम ग्रामीणों से फीडबैक लेकर सफल पंचायतों का चयन करेंगी। इस अभियान में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित कई सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहेे कार्यों की जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी सार्वजनिक शौचालयों, कचरा संग्रहण और निस्तारण आदि की योजनाएं बनाईं।