
बस्सी। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई लोग भ्रामक पोस्ट वायरल कर लोगों को भ्रम में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कई पोस्ट को देखकर एक बार तो लोगों को सच लगने लगता है, लेकिन जब सच्चाई का पता करते हैं तो बात और ही निकलती है। इन दिनों लोगों की 80 फीसदी पोस्ट सोशल मीडिया पर राजनीति को लेकर हो रही है।
बुधवार दोपहर डेढ़ बजे कई लोगों ने कांग्रेस के कई प्रत्याशियों को टिकट मिलने की पोस्ट शेयर कर जमकर लाइक बटोरे, लेकिन जब लोगों को पता चला कि दोपहर दो बजे तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची ही जारी नहीं है तो फिर लोग बधाई किस बात की दे रहे है।
असमंजस में फंस जाते लोग
कई लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट वायरल कर लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं। सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों के सामने असमंजस है कि वे इन वायरल पोस्टों को सही माने या फिर गलत। अफवाहों का दौर इन दिनों काफी चल रहा है। खासकर राजनीति से जुड़ी पोस्टों पर लोगों में असमंजस की स्थिति है।
हवा में सुनी खबर को कर देते है वायरल
सोशल मीडिया पर अधिकांश लोग सुनी-सुनाई खबरों को ही पोस्ट कर देते हैं। उदाहरण बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही थी। वहीं एक टीवी चैनल ने कमेटी में हो रही मंत्रणा के आधार पर ही कई प्रत्याशियों को टिकट मिलने की सम्भावना जाहिर कर दी, जबकि टिकटों की कोई घोषणा ही नहीं हुई।
Published on:
19 Oct 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
