
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिले की 19 सीटों में से तीन सीट ऐसी भी है जहां पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने अब तक पत्ते नहीं खोले। इसके चलते अब तक टिकट वितरण नहीं हो पाया है। जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा, जमवारामगढ़ और जयपुर शहर की हवामहल सीट पर अभी तक दोनों ही दल टिकट फाइनल नहीं कर पाए हैं। जबकि टिकट वितरण को लेकर भाजपा द्वारा दो एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक पांच सूची जारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : हनीट्रैप का मामला: जासूसी करवाती है ISI की महिला एजेंट
जानकारी के अनुसार जयपुर जिले की 19 सीटों में से भाजपा ने अब तक 12 तथा कांग्रेस ने 11 सीटों पर ही टिकट देकर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जबकि भाजपा द्वारा सात सीट शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्शनगर, हवामहल एवं कांग्रेस द्वारा 8 सीट चौमूं, आमेर, चाकसू, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, हवामहल, शाहपुरा व जमवारामगढ़ पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए है।
शाहपुरा, जमवारामगढ़ सीट पर टिकट होल्ड
जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा, जमवारामगढ़ सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा सियासी दावपेंच के चलते टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। जबकि नामांकन प्रक्रिया को तीन दिन हो चुके हैं। लोगों में चर्चा है कि संभवतया दोनों ही दलों में बगावत के डर के मारे टिकट फाइनल में देरी हो रही है। इस बार टिकट वितरण के बाद कई विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही दल में बगावत सामने आ रही है। शाहपुरा में भी टिकट वितरण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यहां भाजपा व कांग्रेस का टिकट तय नहीं होने से क्षेत्र में चुनावी माहौल नजर नहीं आ रहा है। केवल चाय की दुकान, होटल, थड़ी पर ही लोग चर्चा करते हुए अपने समर्थक दावेदार का टिकट पक्का बताते नजर आ रहे हैं।
जयपुर जिले में प्रत्याशी एक नजर में-
विधानसभा-भाजपा- कांग्रेस
फुलेरा-निर्मल कुमावत- विद्याधर चौधरी
बगरू-कैलाशचंद वर्मा- गंगा देवी
कोटपूतली-हंसराज पटेल- राजेंद्रसिंह यादव
दूदू-डा.प्रेमचंद बैरवा- बाबूलाल नागर
बस्सी-चंद्रमोहन मीणा- लक्ष्मण मीणा
विराटनगर -अभी घोषित नहीं किया-इंद्राज गुर्जर
चौमूं -रामलाल शर्मा -अभी घोषित नहीं किया
आमेर-सतीश पूनिया -अभी घोषित नहीं किया
चाकसू-रामावतार बैरवा -अभी घोषित नहीं किया
शाहपुरा -दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये
जमवारामगढ़ -दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये
Published on:
02 Nov 2023 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
