30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंहबोले भाई ने भाईदूज से पहले क्यों उजाड़ा बहन का सुहाग

अचरोल में युवक की हत्या का पर्दाफाश प्रेमी ने पत्नी की शह पर सिर कुचलकर कर दी थी हत्या

2 min read
Google source verification
खुलासा : मुंहबोले भाई से संबंध, ऐसी रची पति की हत्या का साजिश

खुलासा : मुंहबोले भाई से संबंध, ऐसी रची पति की हत्या का साजिश

चंदवाजी/अचरोल. पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास व प्रेम भरा होता है, लेकिन अचरोल में डेयरी के पास सिर कुचला शव मिलने के खुलासे ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति की प्रेमी के हाथों हत्या करवा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हत्या से पहले ससुराल ये हुई बातचीत

पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर को अचरोल में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सामने मिले सिर कुचले शव की पहचान रेलवे स्टेशन के पास, सांभर निवासी पूनम (34) पुत्र बाबूलाल हरिजन के रूप में हुई। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर मुख्यालय ग्रामीण ज्ञान चंद यादव तथा जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी लाखन सिंह मीणा के निर्देशन में पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि मृतक पूनम मैरिज गार्डन पर काम करता था। मृतक की पत्नी अंजूदेवी के अकबर नाम के व्यक्ति से नाजायज संबंध थे। जिस पर पुलिस ने अकबर की गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस ने विशेष साइबर तकनीक का प्रयोग करते हुए आरोपी अकबर को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक पूनम तथा उसकी पत्नी अंजू जयपुर में सिरसी बिंदायका में किराए का कमरा लेकर मैरिज गार्डन में सफाई का कार्य करते थे। मुख्य आरोपी अकबर भी मैरिज गार्डन में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था, जिसके मृतक की पत्नी से नाजायज संबंध बन गए। संबंध छुपाने के लिए आरोपी अकबर को उसने धर्म भाई बना लिया ताकि कोई शक न करे। जब पूनम को पत्नी व अकबर के नाजायज संबंधों का पता लगा तो अकबर के घर आने पर एतराज करने लगा। संबंधों में बाधा बनने लगा तो पूनम को रास्ते से हटाने के लिए अंजू व अकबर ने उसकी हत्या की साजिश रची। अकबर ने साथी मुन्नाखान के साथ मिलकर अचरोल में लाकर शराब पिलाने के बाद पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी पत्नी अंजू देवी, मुख्य आरोपी अकबर खान तथा अल्लादीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

यू दिया वारदात को अंजाम

ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी व आरोपी अकबर ने पूनम को रास्ते से हटाने के लिए दोस्त मन्नू खान ,अफसर व अल्लादीन को शामिल किया। आरोपियों के द्वारा 11 अक्टूबर की रात्रि को गार्डन में काम कर घर जाते समय भी हत्या करने के लिए हमला किया था, लेकिन विफल रहे। अंजू पति पूनम से लड़ाई झगड़ा करके पीहर अचरोल आ गई। 25 अक्टूबर को दोबारा साजिश रचते हुए अंजू ने पति को अपने पीहर ग्राम अचरोल बुलाया तथा आरोपी अकबर व मुन्नाखान ने पूनम को अचरोल छोडऩे के लिए स्वयं की मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर शेष दो साथी सवार हो गए। रास्ते में शराब पिलाते हुए अचरोल लाकर पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्याके बाद तीनों आरोपी जयपुर चले गए। उसके बाद अकबर ने मृतक की पत्नी अंजू को सूचना दी कि काम हो गया।

पहले भी दो बार प्रयास

आरोपियों ने पहले भी विषाक्त देकर व चलती मोटरसाइकिल पर लोहे की रॉड से मारकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था, मगर पूनम बच गया। उसके बाद उन्होंने शराब के नशे में हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाना जयपुर तथा आमेर थाने में लूट, मारपीट व अपहरण के अन्य मामले भी दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।