
दूदू/मदनगंज-किशनगढ़। बीच हाइवे पर खराब पिकअप की मरम्मत कर रहे मिस्त्री व साथ खड़े दो युवकों को वाहन ने बुधवार मध्यरात्रि को कुचल दिया। तीनों मृतक युवक दूदू थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिए। ब्यावर के फार्म से बकरों से भरी पिकअप एवं अन्य सामान से भरी एक और पिकअप बुधवार रात बिहार जा रही थी। बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर एक पिकअप में कुछ खराबी हो गई।
दोनों पिकअप के चालक वाहन हाइवे किनारे खडी कर किसी मिस्त्री को ढूंढने पर चर्चा करने लगे। इस दौरान मध्यरात्रि को जयपुर ग्रामीण के दूदू थाना क्षेत्र के माधोपुरा निवासी शंकर रैगर (35) एवं शिवराज रैगर (30) किशनगढ़ से चारा खाली कर मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे। पिकअप चालक ने उन्हें रुकवाया और उनकी पिकअप खराब होने की बात कहते हुए जानकार मिस्त्री के बारे में पूछा। इस पर शंकर और शिवराज गांव से मिस्त्री लाने की बात कहते हुए चले गए। शंकर व शिवराज अपने पहचान के पेशे से ट्रक चालक व मिस्त्री दांतरी गांव निवासी राम दयाल सिंघाड़िया (34) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले आए।
मोबाइल की रोशनी में कर रहे थे मरम्मत
मिस्त्री रामदयाल ने जैक लगा कर पिकअप को ठीक करने का काम शुरू कर दिया और उसके पास ही शंकर व शिवराज भी खड़े होकर मोबाइल फोन के टॉर्च से रोशनी कर उसके काम में सहयोग करने लगे। जबकि पिकअप चालकों में से एक पिकअप के पीछे खड़ा हो गया और दूसरा चालक मोबाइल की टार्च से रोशनी कर सड़क से दूर खड़ा हो गया।
मध्यरात्रि करीब एक बजे तेजी से आया एक वाहन तीनों युवकों को कुचलते हुए आगे निकल गया। वाहन की चपेट में आने से शंकर और शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायल हुए रामदयाल को लेकर किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। लेकिन रामदयाल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने खराब हुई पिकअप को जब्त कर लिया और उसमें भरे हुए बकरे चालक के सुपुर्द कर दिए।
Published on:
24 Mar 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
