8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकार्पण से पहले ही हो गया हादसा, तेज धमाके के साथ गिरी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम की फॉल सीलिंग

इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करीब छह वर्ष पहले 2019 में हुआ था। कोरोना काल के चलते इसके निर्माण में देरी हुई और ये चार वर्ष में 2023 के प्रारंभ में बनकर तैयार हो गया था।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: जमवारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय की ओर से बनाए गए इंडोर स्टेडियम की फॉल सीलिंग मंगलवार सुबह 7:45 बजे लोकार्पण से पहले गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान चौकीदार भी अंदर नहीं था। वरना जनहानि हो जाती। अल सुबह अचानक तेज आवाज के धमाके साथ फॉल सीलिंग गिरी गई।

इंडोर स्टेडियम के समीप मुख्य बस स्टैण्ड के दुकानदार भी धमाके से चौंक गए। इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हुए पौने दो वर्ष हो चुके है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय ने 3 करोड़ 10 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। मार्च 2019 में तत्कालीन केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा खेल एवं युवा मामलात मंत्री एवं राजस्थान के वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया था। इंडोर स्टेडियम का कार्य चालू होने के बाद कोरोना संक्रमण के चलते कार्य में देरी हुई थी। करीब पौने दो वर्ष पहले इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो गया था।

यह भी पढ़ें : Kota: शादी के लिए मना किया तो गुस्साए युवक ने घर आकर कर दिया चाकू से हमला, चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पहुंचे मोहल्ले वाले

इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य एनबीसीसी ने किया है। इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण को लेकर चर्चा चल रही थी। लोकार्पण हो जाता तो स्टेडियम में खेलते समय फॉल सीलिंग गिरती तो कई खिलाड़ी हताहत हो सकते थे। जमवारामगढ़ कस्बा निवासियों ने इंडोर स्टेडियम का कंपनी पर बेहद घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है। कस्बावासियों ने इंडोर स्टेडियम की फॉल सिलिंग गिरने की सूचना विधायक महेंद्रपाल मीना को दी। विधायक ने खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को घटना की सूचना देकर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने का अनुरोध किया है।

लोकार्पण की हो रही थी मांग: इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण की मांग भाजपा कार्यकर्ता एवं एबीवीपी कार्यकर्ता कर चुके है। कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक ने खेल मंत्री से लोकार्पण कराने का समय देने का अनुरोध किया था। लेकिन चारदीवारी बनवाने के बाद लोकार्पण का निर्णय किया गया। लोकार्पण होता इससे पहले ही फॉल सिलिंग गिर गई।

यह भी पढ़ें : नहाते-नहाते ही मर गई 15 साल की बेटी, बहुत देर तक नहाकर नहीं आई तो खोला गेट, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

छह वर्ष पहले हुआ था शिलान्यास


इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करीब छह वर्ष पहले 2019 में हुआ था। कोरोना काल के चलते इसके निर्माण में देरी हुई और ये चार वर्ष में 2023 के प्रारंभ में बनकर तैयार हो गया था। इंडोर स्टेडियम के चारों ओर चारदीवारी नहीं होने से राउमावि जमवारामगढ़ के प्रधानाचार्य ने इंडोर स्टेडियम को हैंडओवर नहीं किया था।

उच्च स्तरीय जांच की मांग


इंडोर स्टेडियम की फॉल सिलिंग लोकार्पण से पहले घटिया सामग्री लगाने के कारण गिरने से कस्बावासियों ने भारतीय खेल मंत्रालय से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

इनका कहना है…


इंडोर स्टेडियम एनबीसीसी कम्पनी ने बनाया है। स्टेडियम को अभी है़ंडओवर नहीं किया है।

राजेंद्र कुमार मीना, प्रधानाचार्य, राउमावि जमवारामगढ़

इंडोर स्टेडियम को हैंडओवर नहीं किया है। फॉल सीलिंग नई लगवाई जाएगी। निर्माण कार्य की जांच की जाएगी।

अमोल पाठक, एनबीसीसी, स्टेडियम निर्माण कम्पनी

इंडोर स्टेडियम के निर्माण में गड़बड़ी की जांच करवाने से खेल मंत्री को अवगत कराया है। गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महेंद्र पाल मीना, विधायक, जमवारामगढ़