8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS हर्षदीप कांबले बने बेस्ट के नए बॉस, 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला, किसे कौन सा विभाग मिला?

Maharashtra IAS Transfer : महाराष्ट्र में 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 25, 2024

Maharashtra IAS transfer

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आईएएस अधिकारी अंबलगन पी को उद्योग सचिव और प्रशासनिक हर्षदीप कांबले को मुंबई नागरिक परिवहन उपक्रम (BEST) का महाप्रबंधक (जीएम) बनाया गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल दिग्गिकर अभी बेस्ट उपक्रम के जीएम थे। उन्हें अब मुंबई में दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

वहीँ, वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हर्षदीप कांबले को बेस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांबले राज्य के उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव (उद्योग) थे। कांबले का स्थान 2001 बैच के अधिकारी और एमएएचएजीईएनसीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंबलगन पी लेंगे।

2008 बैच के आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव राधाकृष्णन बी, राज्य संचालित बिजली उत्पादन कंपनी एमएएचएजीईएनसीओ के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाये गए हैं।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस का दावा गलत, EC ने आंकड़े पेश कर किया बड़ा खुलासा

गढ़चिरौली जिले के कलेक्टर संजय डेन को आयुक्त (कपड़ा) नामित करके नागपुर में तैनात किया गया है। नागपुर के आयुक्त (कपड़ा) अविश्यंत पांडा को गढ़चिरौली का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

वर्धा के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले का तबादला कर उन्हें नासिक नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। जबकि संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) वनमती सी अब वर्धा के नए जिलाधिकारी होंगे।

वहीँ, चंद्रपुर जिला परिषद के सीईओ संजय पवार वनमती का स्थान लेंगे। 2018 बैच के आईएएस विवेक जॉनसन चंद्रपुर में पवार की जगह लेंगे।

इसी तरह पुणे मंडल के उपायुक्त (राजस्व) अन्नासाहेब दादू चव्हाण को मुंबई भेजा गया है, उन्हें महात्मा फुले जियावंदई आरोग्य योजना सोसाइटी के सीईओ के रूप में तैनात किया गया है।

जबकि राज्य सिविल सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत हुए गोपीचंद मुरलीधर कदम को सोलापुर में स्मार्ट सिटी के सीईओ के पद की जिम्मेदारी दी गई है।