10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नये साल के जश्न में न खोएं होश…कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कारवाई : दिनेश प्रभु DIG

नए वर्ष के आगमन में कुछ ही दिन बचे हैं, इसको लेकर पुलिस भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत DIG बस्ती रेंज ने स्पष्ट आदेश दे दिया है को सड़क से लेकर छोटे बैंकेट्स तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Dec 14, 2024

बस्ती रेंज के जिलों में नए साल के स्वागत के जश्न में पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। वहां संख्या से अधिक लोग मिलने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। जिन क्लब और होटलों में कपल्स को ही अनुमति है, वहां एकल युवक या युवती का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।क्लब व होटलों में शस्त्रों के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में निश्चिंत होकर करें भक्ति, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है खास इंतजाम

जश्न में जोश के चलते हो जाता है विवाद और दुर्घटना

नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग जोश व उमंग से नववर्ष का स्वागत करते हैं। देर रात तक सड़कों पर आवागमन रहता है। इस दौरान विवाद और दुर्घटना की समस्या बनी रहती है।

नए साल में पुलिस रखेगी विशेष नजर

  1. जिन होटलों व क्लब संचालकों के पास मदिरा पिलाने का लाइसेंस नहीं होगा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
  2. होटलों और क्लब संचालकों को परिसर में ही वाहनों के पार्किंग स्थल बनाने होगे। वाहन सड़क पर पार्क नहीं होंगे।
  3. होटलों व क्लब में हर्ष फायरिंग के दृष्टिगत किसी प्रकार से असलहा को परिसर के अंदर जाने की अनुमति होगी।
  4. नववर्ष से संबंधित कोई भी कार्यक्रम सड़क पर नही होना होगा। पूर्व से निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम तय समय में कराए जाएं।
  5. चोरी की घटनाएं रोकने को होटलों व क्लब संचालक परिसर में सीसीटीवी सुचारू कराने के साथ ही उसका मानचित्र संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे।
  6. एतिहासिक स्थल, भीड़-भाड़ और रिहायशी इलाकों के आसपास किसी प्रकार की आतिशबाजी या विस्फोटक प्रयोग नहीं किया जाएगा।
  7. बिना किसी उच्चाधिकारी की अनुमति के कोई भी ड्रोन कैमरा नहीं उड़ाया जाएगा।
  8. ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन किया जाए, रात दस बजे के बाद डीजे व साउंड समेत अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।
  9. सार्वजनिक अथवा निजी संपति को कोई क्षति पहुंचाने पर आयोजक से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी।

DIG बस्ती दिनेश प्रभु ने कहा कि नए साल का स्वागत करने में होश न खाएं। पुलिस कानून का उल्लंघन करने पर बख्शेगी नहीं। सड़क पर बेतरतीब ड्राइविंग, हर्ष फायरिंग आदि पर कड़ी कारवाई की जाएगी।