
बस्ती में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठे। नगर थाना क्षेत्र के बसहवा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रुधौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव से तेलियाडीह बारात में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में हाइवे पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।
युवकों के मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जल्द ही वाहन का पता लगाकर आगे की कारवाई की जाएगी। हादसे की खबर सुनकर बारात में शामिल लोग और गांव वाले स्तब्ध हैं।
Published on:
17 Nov 2024 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
