10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात की खुशियां मातम में बदलीं…सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, घर में मचा कोहराम

बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनो युवक किसी बारात में शामिल होने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Nov 17, 2024

बस्ती में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठे। नगर थाना क्षेत्र के बसहवा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रुधौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव से तेलियाडीह बारात में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में हाइवे पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें: UP पुलिस की हर ओर हो रही है सराहना…मात्र 14 मिनट में पहुंच कर बचा ली जान

दो युवकों की मौत के बाद परिवार में पसरा मातम

युवकों के मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जल्द ही वाहन का पता लगाकर आगे की कारवाई की जाएगी। हादसे की खबर सुनकर बारात में शामिल लोग और गांव वाले स्तब्ध हैं।