
Sushmita Sen malai face mask
Secret of Sushmita Sen's glowing skin : हर व्यक्ति सुन्दर दिखने की चाहा रखता है चाहे वह लड़का हो या लड़की और इसे पाने के लिए कितना ही पार्लर क्यों न चले जाओ या केमिकल से भरे हुए प्रोडक्ट्स कितने ही लगालो लेकिन वह चमक और शाइन कुछ घंटो की ही रहती है |
Sushmita Sen malai face mask : सेलिब्रिटीज की ग्लोइंग स्किन देखकर हम सोचने लगते है की ये कौन से प्रोडक्ट्स लगाते होंगे उनमे ऐसा क्या होता है जिससे इनकी स्किन इतना ग्लो करती है | हम कभी कभी यह भी सोचने लगते है की , सेलिब्रिटीज जो प्रोडक्ट्स अपनी स्किन को मॉसचुराइज और ग्लोइंग बनाने के लिए लगाते है वह तो बहुत महंगे होते होंगे | लेकिन क्या आप सोच सकते हैं की वह भी अपनी स्किन का ख्याल एक आम इंसान की तरह ही नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके करते हैं |
यह भी पढ़े-High Cholesterol Symptoms : अगर आपके शरीर के इन हिस्सों में हेयर लॉस हो रहा है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है
Sushmita Sen malai face mask : सुष्मिता सेन की खूबसूरती के पीछे उनके पैशनेट वर्कआउट के साथ - साथ प्रॉपर बैलेंस डाइट और होम रेमेडीज का चमत्कार है | भला कौन मान सकता है की भारत की एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पूरी तरह से नेचुरल चीजों पर विश्वास करने वली हो सकती हैं |
Sushmita Sen malai face mask : उनकी इस खूबसूरती का राज फ्रेश मलाई क्रीम को बताया जा रहा है ,वह अपने डेली रूटीन में मलाई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं ,बतया जा रहा है की सुष इसका इस्तेमाल लम्बे समय से करती आ रही हैं इसे और इफेक्टिव बनाने के लिए मलाई से साथ बेसन का उपयोग भी करती हैं जिससे बेहतर स्क्रबिंग भी की जा सके | जहां मलाई स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड करती है वही दूसरी ओर बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ- साथ डेड स्किन को भी रिमूव करता है | इसके साथ ही मलाई में एंटी एजिंग प्रोपेर्टिंग भी मौजूद होती है जिससे आप अपनी उम्र से ज्यादा जवान लग सकते है |
Published on:
13 Jul 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
