
How to use fenugreek for skin
Methi for skin: मेथी पोषक तत्वों से भरपूर एक गुणकारी बीज है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं । यह त्वचा और बालों को भी स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होते हैं।मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को नेचुरल तरीके से निखारते हैं और इसे चमकदार बनाते हैं। यह पिंपल्स, डेड स्किन, दाग-धब्बे और काले घेरों जैसी स्किन समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करती है।आइए जानें, मेथी से स्किन की देखभाल के 4 आसान और असरदार तरीके। (How To Use Methi Seeds For Skin)
मेथी दानों से बना फेस मास्क त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। यह त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन हेल्दी और यंग दिखती है।
कैसे बनाएं
-मेथी दानों को रातभर पानी में भिगो दें और सुबह पीसकर पेस्ट तैयार करें।
-एक बाउल में 1 चम्मच मेथी पेस्ट, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
-इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें, फिर सादे पानी से धो लें।
यह स्क्रब त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को हटाकर स्किन को साफ और फ्रेश बनाता है।
कैसे बनाएं
-मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह दरदरा पीस लें।
-इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद धो लें।
-इसे सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
रूखी और बेजान त्वचा को नमी देने के लिए यह फेस मास्क बहुत असरदार है।
कैसे बनाएं
-1 चम्मच मेथी पेस्ट में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
-अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
अगर आपकी त्वचा में ड्रायनेस और डलनेस है, तो मेथी से बना फेस ऑयल काफी लाभकारी हो सकता है।
कैसे बनाएं
-नारियल तेल को गर्म करें और उसमें 1 चम्मच मेथी दाने डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
-तेल को छानकर एक बोतल में भर लें।
-रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
29 Apr 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
