scriptBeauty Tips: स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए जरूर आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स | Beauty Tips: Follow these beauty tips to maintain the glow of the skin | Patrika News

Beauty Tips: स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए जरूर आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स

Published: Jun 30, 2021 01:11:05 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Beauty Tips: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखने की चाह रखता है। इसके लिए बहुत से पुरुष और महिलाएं हजारों रूपए तक खर्च कर देती है। स्किन पर अल्ट्रावॉयलेट किरणें, धूल-मिट्टी, तेज केमिकल बहुत बुरा असर डालते हैं।

SKIN CARE
Beauty Tips: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखने की चाह रखता है। इसके लिए बहुत से पुरुष और महिलाएं हजारों रूपए तक खर्च कर देती है। स्किन पर अल्ट्रावॉयलेट किरणें, धूल-मिट्टी, तेज केमिकल बहुत बुरा असर डालते हैं। इससे हमारी स्किन को प्रीमैच्योर एजिंग, डल-कॉम्प्लेक्शन और झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इन सबके बावजूद अगर व्यक्ति थोड़ा सा समय निकाल लें और स्किन की नाईट में देखभाल कर लें तो चमक बरकरार रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

मेकअप हटाकर ही सोएं
महिलाएं रात को सोने से पहले मेकअप निकाले। स्किन खुद भी रिपेयरिंग का काम करती है। मेकअप निकालने से पोर्स भी खुल जाते हैं। पोर्स खुलने के समय में यदि चेहरे पर मेकअप रहे तो पोर-कलॉगिंग हो जाती है। स्पॉट्स और एक्ने भी हो सकते हैं। सोने से पहले स्किन साफ़ करने के लिए क्लेंसर, कोल्ड क्रीम या बेबी ऑइल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें

जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

टोनर का करें स्तेमाल
रात में स्किन को टोनर से जरूर क्लीन करें। ये स्किन का पीएच बैलेंस करता है और किसी भी तरह के इन्फेक्शन और बैक्टीरिया से भी बचाव करता है। मार्केट में बहुत तरह के टोनर मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुछ नैचरल यूज करना चाहते हैं तो रोज वॉटर सबसे अच्छा रहेगा है।

यह भी पढ़ें

फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

हाथों का रखें ध्यान
हाथों को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए इनकी रात को ठीक तरह से देखभाल करें। हाथ गुनगुने पानी और एक माइल्ड साबुन से धोए। हाथों पर हैंडक्रीम लगाए। थिक, प्लेन और थोड़ी ग्रीजी हैंडक्रीम हाथों को ठीक तरह से मॉइस्चराईज करेगी। इससे आपके हाथ बिलकुल मुलायम और साफ़ सुथरे नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

डिप्रेशन के यह लक्षण नजर आने पर तुरंत करें घरेलू उपाय

आंखों का रखें ध्यान
एजिंग आंखों के आसपास ही असर करती है। अपना आय मेकअप हटा लें। इसके बाद सोने से ठीक पहले आइक्रीम लगाएं। आई क्रीम मॉइस्चराइज करने के साथ ही हायड्रेट भी करती है और अंडर आई एरिया को टाईट करती है। लाइटवेट आइक्रीम यूज करें। इसे आंखों के इनर-कॉर्नर से लगाना शुरू करें और आउटर कॉर्नर तक हलके हाथ से मसाज करते हुए ले जाएं।
Web Title: Beauty Tips: Follow these beauty tips to maintain the glow of the skin

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो