23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health benefits of pomegranate: रोज अनार खाने से बुढ़ापा नहीं होगा हावी, जानिए इसके और भी चौंकाने वाले फायदे

Health benefits of pomegranate: अनार जितना टेस्ट में अच्छा होता है, उतना ही फायदेमंद भी होता है। रोज एक अनार से आपकी बॉडी में खून की कमी दूर हो जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jun 30, 2021

Health benefits of pomegranate: अनार जितना टेस्ट में अच्छा होता है, उतना ही फायदेमंद भी होता है। रोज एक अनार से आपकी बॉडी में खून की कमी दूर हो जाती है। अनार केवल आपको हेल्दी ही नहीं रखता, बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जानिए अनार के फायदे-

दिल की सुरक्षा
अनार दिल के लिए अमृत का काम करता है। ये धमनियों को लचीला बनाता है और रक्त वाहिकाओं की परत में सूजन को कम करता है। अनार से धमनियों में ब्लॉकेज की जोखिम कम हो जाती है।

Read More: बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

ब्लड प्रेशर
अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो अनार खाएं। अनार का रस दिल के रोगियों में रक्त वाहिकाओं की सूजन को कम करता है। ये एक प्राकृतिक एस्पिरिन है। अनार खून की कमी को दूर करता है।

एनिमिया
एनिमिया शरीर में खून की कमी के कारण होता है। अनार में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो खून की कमी को दूर करता है। कुछ लोगों को गर्मियों में नाक से खून आने की समस्या होती है, इससे बचने के लिए अनार के रस में थोड़ी सी चीनी डालकर नाक में डालने से खून आना तुरंत बंद हो जाता है।

Read More: जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

जवां बनाए
स्किन में झुर्रियां फ्री रेडिकल के डेमेज से पड़ती है। अनार में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो एजिंग प्रोसेस को धीमा कर देता है। रोज एक अनार खाने से आपकी स्किन ग्लोइंग और जवां रहती है। साथ ही इससे तनाव भी कम होता है।

Read More: फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

कैंसर
अनार हर तरह के कैंसर जैसे प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर और स्किन कैंसर की जोखिम कम करने में फायदेमंद है। इसमें पॉलीफेनल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। कुछ शोधों के मुताबिक अनार का रस ट्यूमर सेल्स के विकास को रोकता है और उन्हें प्राकृतिक रूप से खत्म कर देता है।

Web Title: Health Benefits of Mango