10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Curd And Aloe Vera For Hair: दही और एलोवेरा लगाने से बालों को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे रखें बालों को हेल्दी और खूबसूरत

Curd And Aloe Vera For Hair: दही और एलोवेरा का हेयर मास्क बालों को घना, चमकदार और मजबूत बनाता है। यह बालों के झड़ने, रुखेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

भारत

MEGHA ROY

Jun 24, 2025

DIY hair mask with curd and aloe vera
DIY hair mask with curd and aloe vera फोटो सोर्स – Freepik

Curd And Aloe Vera For Hair: बालों की खूबसूरती न केवल हमारे लुक को निखारती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। बदलते मौसम, प्रदूषण, स्ट्रेस और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से बालों का झड़ना, रुखापन, डैंड्रफ जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में नेचुरल घरेलू नुस्खे सबसे असरदार साबित होते हैं। खासतौर पर दही और एलोवेरा का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप भी घने, चमकदार और मजबूत बाल चाहते हैं तो दही और एलोवेरा का हेयर मास्क जरूर अपनाएं। आइए जानते हैं इसके फायदे और लगाने का सही तरीका।

क्यों फायदेमंद है दही और एलोवेरा

दही

दही में मौजूद प्रोटीन, विटामिन बी12, कैल्शियम और फैटी एसिड्स बालों को पोषण देते हैं। यह स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है। दही बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ ही उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

एलोवेरा

एलोवेरा को बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर माना जाता है। इसमें विटामिन A, C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। एलोवेरा स्कैल्प की सूजन कम करता है, खुजली दूर करता है और बालों को मॉइस्चराइज करके रुखेपन को खत्म करता है।

दही और एलोवेरा लगाने के फायदे

इसे भी पढ़ें- Curd Honey Face Mask: दही और शहद, रूखी त्वचा के लिए नेचुरल ग्लो का सीक्रेट फार्मूला

बालों का झड़ना होगा कम: दही और एलोवेरा मिलाकर लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। इससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।

डैंड्रफ से राहत: स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ और गंदगी को साफ करने के लिए दही-एलोवेरा बेस्ट है। इनके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।

बालों को मिलती है नेचुरल चमक: दोनों चीजें बालों को डीप मॉइस्चराइज करती हैं, जिससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और चमकदार बनते हैं।

रूखे और बेजान बालों में जान: अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राय और डैमेज हो गए हैं तो दही और एलोवेरा का मास्क उनमें नई जान डालता है। यह बालों को अंदर से पोषण देकर हेल्दी बनाता है।

स्कैल्प की खुजली और जलन दूर: गर्मी या डैंड्रफ की वजह से होने वाली स्कैल्प इरिटेशन को यह मास्क शांत करता है। एलोवेरा की ठंडक स्कैल्प को आराम देती है।

कैसे लगाएं दही और एलोवेरा

-एक कटोरी में 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल और 3 चम्मच दही लें।
-इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
-इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
-हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें।
-30 से 40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
-बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Curd Stop Hair Fall : क्या बालों को झड़ने से रोक सकता है दही, जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका