20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड में बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाए ये असरदार नुस्खा

ठंड में बालों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। जिसमें से एक गंभीर समस्या है डैंड्रफ । आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किन उपाय को अपनाकर आप डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ठंड में बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाए ये असरदार नुस्खा

How to remove dandruff in winter

ठंड में बालों को कई तरह के समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक समस्या जो सबसे गंभीर रूप से देखने को मिलती है वह है रूसी की समस्या। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की ठंड में आपके बालों में डैंड्रफ होने के क्या मुख्य कारण हो सकते हैं।


ठंड में बालों को गर्म पानी से न धोए

बाल कमजोर और झुरझुरे हो सकते हैं। जिसके कारण बालों का बीच से टूटना और हेयर फॉल शुरू हो सकता है। वहीं, गर्म पानी आपके हेयर फॉलिक्स यानी बालों की जड़ों को खोल देता है। जिससे बाल अपनी जड़ों से निकलने लगते हैं। सिर की त्वचा जब ज्यादा ड्राई हो जाती है, तो इसकी ऊपरी परत हटने लगती है। इसी को डैंड्रफ की समस्या कही जाती है। डैंड्रफ सिर की त्वचा तक तेल या उसका पोषण नहीं पहुंचने देता है।


सिर से निकलने वाले तेल के कारण

आपके बाल में अक्सर सिर से निकलने वाले तेल भी रूसी को बढ़ावा देते हैं। अनियमित शैंपू या फिर बालों को साफ ना रखना इस तरह के तेल को आपके माथे में पनपने देता है । और फिर यह उसी का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़े-क्या महिलाओं में अधिक होती है थायरॉइड की समस्या


सिर की सफाई के कारण भी होता है रूसी

बालों की सफाई रोजाना नहीं करने से स्कैल्प में मृत कोशिकाएं, धूल, प्रदूषण के कारण गंदगी जमने लगती है जिससे रूसी और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है। इसलिए हमेशा बालों को साफ रखें।

यह भी पढ़े-क्या अनुवांशिक हो सकता है आपका मोटापा