
Potato Ras For Skin प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)
Potato Ras For Skin: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपकी किचन में रखा एक आम सा आलू भी आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकता है। आलू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं, आलू का रस लगाने के फायदे और इसे लगाने का सही तरीका।
आलू में विटामिन C की मात्रा अच्छी होती है जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। अगर आपका चेहरा धूप में झुलस गया है या रंगत मुरझाई सी लगती है तो आलू का रस उसमें जान डाल सकता है। यह टैनिंग को कम करता है और चेहरे की रंगत निखारता है। साथ ही जो लोग डार्क स्पॉट्स, झाइयों या पिंपल्स के दाग से परेशान हैं उनके लिए भी यह बेहद असरदार है। रोजाना लगाने से धीरे-धीरे चेहरे के दाग हल्के होने लगते हैं और स्किन टोन एकसमान नजर आ सकती हैं।
जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली होती है। उनके लिए आलू का रस काफी फायदेमंद है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाता है और स्किन को मैट फिनिश देता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं। पसीना, धूल और पॉल्यूशन से भरे वातावरण में रहने वालों के लिए ये एक बेहतरीन उपाय है। गर्मियों में यह चेहरे पर ठंडक पहुंचाता है और फ्रेश लुक भी देता है।
अक्सर उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। ऐसे में आलू का रस एक नेचुरल एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं जो एजिंग का बड़ा कारण होते हैं। अगर आप रोजाना इसे चेहरे पर लगाते हैं तो धीरे-धीरे स्किन टाइट और स्मूद नजर आ सकती है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कच्चा आलू लेना होगा। इसके बाद छीलकर कद्दूकस कर लें और कॉटन कपड़े से उसका रस निकाल लें। इतना करने के बाद आप इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते है और लगाने के 15–20 मिनट बाद ठंडा पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद ही चेहरे पर लगाएं।
Published on:
31 May 2025 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
