
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- फोटो पत्रिका
राजस्थान के ब्यावर के समीपवर्ती ग्राम चरखीजाल (रेलड़ा) के जंगल में पांच दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार तथा दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। युवक की हत्या के पीछे मुख्य कारण मोबाइल पर प्रेम प्रसंग के मैसेज भेजना रहा।
युवती के परिवारजन ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सेंदड़ा थानाधिकारी रामकिशन सैनी ने बताया कि गत 13 जून को चरखीजाल (रेलड़ा) के जंगल में रातड़िया ग्राम पंचायत के गांव पोखरियों का बाड़िया निवासी विकास सिंह का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद हुआ।
मृतक के रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में विकास की हत्या का अंदेशा जताया। इस पर पुलिस ने जिला साइबर सेल की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए रातड़िया ग्राम पंचायत के गांव हैंगुरेल गजबगढ़ निवासी अशोक सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो नाबालिक को निरुद्व किया है।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इसमें आरोपी ने बताया कि मृतक परिवार की युवती को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। समझाइश करने पर भी वह नहीं माना तो गत 11 जून को चरखीजाल के जंगल के रास्ते में उसे रोककर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस टीम में सेंदड़ा थानाधिकारी, एएसआई सुखदेव, कांस्टेबल अशोक कुमार, साइबर सेल ब्यावर के हैड कांस्टेबल नंदकिशोर सिंह, कांस्टेबल सुशील टोगस शामिल रहे।
Updated on:
18 Jun 2025 09:41 pm
Published on:
18 Jun 2025 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
