19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: शिक्षक के सूने मकान से 8 लाख की चोरी, नगदी समेत जेवरात ले उड़े

CG Crime: शिक्षक एसके साहू घर ताला लगाकर कहीं गए थे।गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात को चोर सूने घर में घुस गए। पुलिस आसापासलगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime: शिक्षक के सूने मकान से 8 लाख की चोरी, नगदी समेत जेवरात ले उड़े

CG Crime: कोबिया के मिडास कालोनी में चोरों ने शिक्षक एसके साहू के सूने मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ली। चोरी करीब आठ लाख से अधिक की हुई है। शिक्षक साहू जब घर लौटे तब चोरी का पता चला।पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CG News: पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार कोबिया वार्ड के अमोरा रोड़ के किनारे स्थिति आवासीय कालोनी मिडास निवासी शिक्षक एसके साहू घर ताला लगाकर कहीं गए थे।गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात को चोर सूने घर में घुस गए। पुलिस आसापासलगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि अलमारी का ताला तोड़ने के बाद अंदर का लाकर तोड़कर उसमें रखे 30000 रुपए समेत सोने चांदी के जेवर की चोरी कर ली।

जिसमें 30 ग्राम का रानी हार ,10 ग्राम सोने का नेकलेस, 3 मंगलसूत्र, सोने का चैन, सोने का झूमका पांच जोडी, सुई धागा, ईयर रिंग, 2 अंगूठी, 3 नग छोटा लाकेट, 5 जोड़ी पायल, 5 बिछिया, एक चांदी का करधन, समेत 8 लाख 15 हजार का जेवर चुरा लिया। पुलिस ने शिक्षक साहू की रिपोर्ट पर धारा 305 चार 331अ बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पर लिया गया है। वारदात की विवेचना के लिए एसडीओपी मनोज टिर्की , एफ एसीएल की टीम समेत डॉग स्कवाड का अमला भी पहुचा था। पुलिस चोरों की पतासाजी कर रही है।