27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमेतरा में हादसा ! शिवनाथ नदी में नहाने गया मासूम तेज बहाव में बहा, 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग

Child drowns in Shivnath river of Bemetara: गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है।

2 min read
Google source verification
Child drowns in Shivnath river of Bemetara

बेमेतरा के शिवनाथ नदी में बालक डूबा

Child Drowned in Bemetara: बेमेतरा। चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम मउ में गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है। बालक की पतासाजी के लिए शिवनाथ नदी में 30 किलोमीटर दूरी तक सर्च किया गया है। बालक (CG Hindi News) की तालाश में नगर सेना व लोकल मछुवारो का लगातार मदद लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कोरबा में कच्ची शराब पीने से युवक की मौत, रास्ते में ही तोडा दम....सामने आई चौंकाने वाली वजह

जानकारी के अनुसार ग्राम मउ में अपने मां के साथ तीजा मनाने के लिए गांव आया बालक जितेंन्द्र साहू 8 साल पिता केशव साहू ग्राम भनसुली निवासी गुरूवार को अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय बालक अधिक गहरायी में चला गया। साथी के नदी में डूबने जानकारी बच्चो ने लोगो को दी। इसके बाद बालक की तालाश गोताखोरो के द्वारा मौके पर किया (Bemetara News) गया । सूचना मिलने के बाद पहुंची चंदनु पुलिस की टीम प्रभारी योगेश अग्रवाल अपने दल व नगर सेना का अमला, ग्रामीणो ने मिलकर तलाश करने पर बालक गुरूवार को नही मिलने पर शुक्रवार को लोकल गोताखोर व दल द्वारा सर्च किया गया ।

Child drowns in Shivnath river of Bemetara: सूचना के बाद सर्च करते हुए घटना स्थल से 30 किलोमीटर तक सर्च किया गया है । बालक की तलाश लगातार जारी है। थाना प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि भाटापारा जिले के ग्राम तरेगा में गुरूवार को बालक को बहते देखे जाने की जानकारी दी इसके बाद तलाश किया पर नहीं मिला । संरपंच अगेश्वर साहू ने बताया कि बालक अपने मां के साथ तीजा त्यौहार मनाने के लिए ग्राम भनसुली से अपने नाना बुदधू राम साहू के यहा आया था।

यह भी पढ़े: एक ही रात में दो बदमाशों ने मिलकर 3 एटीएम से चुराए थे 35 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात