
CG Paddy theft
CG Paddy Theft: ग्राम गडु़वा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कृषक धनेश्वर पटेल के कोठार से लगभग 90 कट्टा से ज्यादा धान की चोरी कर ली। इस घटना से न केवल पीड़ित किसान, बल्कि क्षेत्र के किसानों में भय और चिंता का माहौल है। किसान धनेश्वर पटेल ने बताया कि यह धान उनकी सालभर की कड़ी मेहनत का नतीजा था, जिसे चोरों ने एक ही रात में लूट लिया।
चोरी की जानकारी मिलते ही थानखहरिया पुलिस ने सक्रियता दिखाई। थानाप्रभारी राजकुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद यह घटना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ा झटका है। ग्रामीण धनसिंह, बलेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, राजु साहू, मन्नूराम, देवीलाल, अजय ने इस चोरी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। धान चोरी की इस घटना ने आसपास के गांवों के किसानों को सतर्क कर दिया है।
पीड़ित कृषक धनेश्वर पटेल का कहना हैं कि धान की कटाई पहले ही हो चुकी है लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी टोकन नही कट पाया जिसके कारण धान को कोठार में ही रखना पड़ा, अगर टोकन समय जल्दी मिल जाता तो धान सोसायटी चला जाता और यह चोरी नहीं होती।
Updated on:
08 Dec 2024 02:12 pm
Published on:
08 Dec 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
