8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Paddy Theft: खेत में रखा 90 कट्टा धान चोरी,किसानों में मचा हड़कंप

CG Paddy Theft: धान की कटाई पहले ही हो चुकी है लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी टोकन नही कट पाया जिसके कारण धान को कोठार में ही रखना पड़ा, अगर टोकन समय जल्दी मिल जाता तो धान सोसायटी चला जाता और यह चोरी नहीं होती।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Paddy theft

CG Paddy theft

CG Paddy Theft: ग्राम गडु़वा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कृषक धनेश्वर पटेल के कोठार से लगभग 90 कट्टा से ज्यादा धान की चोरी कर ली। इस घटना से न केवल पीड़ित किसान, बल्कि क्षेत्र के किसानों में भय और चिंता का माहौल है। किसान धनेश्वर पटेल ने बताया कि यह धान उनकी सालभर की कड़ी मेहनत का नतीजा था, जिसे चोरों ने एक ही रात में लूट लिया।

यह भी पढ़ें: CG Thief News: किसान की मेहनत पर फिरा पानी, खेत से 70 बोरा धान चोरी

चोरी की जानकारी मिलते ही थानखहरिया पुलिस ने सक्रियता दिखाई। थानाप्रभारी राजकुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद यह घटना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ा झटका है। ग्रामीण धनसिंह, बलेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, राजु साहू, मन्नूराम, देवीलाल, अजय ने इस चोरी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। धान चोरी की इस घटना ने आसपास के गांवों के किसानों को सतर्क कर दिया है।

टोकन में विलंब भी आंशिक कारण

पीड़ित कृषक धनेश्वर पटेल का कहना हैं कि धान की कटाई पहले ही हो चुकी है लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी टोकन नही कट पाया जिसके कारण धान को कोठार में ही रखना पड़ा, अगर टोकन समय जल्दी मिल जाता तो धान सोसायटी चला जाता और यह चोरी नहीं होती।