6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Thief News: किसान की मेहनत पर फिर पानी, खेत से 70 बोरा धान चोरी

CG Thief News: अज्ञात चोर द्वारा खेत में रखे लगभग 70 बोरा धान की चोरी कर फरार हो गए है। चोरी हुए धान की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Thief News

CG Thief News

CG Thief News: जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। चोर अब खेत खलियान में रखे धान की चोरी कर रहे है। सोमनी थाना क्षेत्र के ककरेल गांव 23-24 नवबर की दरमियानी रात को अज्ञात चोर द्वारा खेत में रखे लगभग 70 बोरा धान की चोरी कर फरार हो गए है। चोरी हुए धान की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: CG big incident: धान का रोपा लगाकर नहाने गया किशोर नदी की तेज धार में बहा, चट्टान पर फंसी थी लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ककरेल निवासी किसान अभिषेक पाटिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने खेत में धान की बोनी किए थे। 23 नवबर को उसने हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई करा कर बोरे में भर कर खेत ंमें ही रखा था।

जोरातराई गांव से 90 नग सेट्रिंग प्लेट की चोरी : 23-24 नवबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरो द्वारा खेत में रखे लगभग 70 बोरा धान की चोरी कर फरार हो गए है। वहीं इसी रात में जोरातराई गांव में निर्माण स्थल में लगे 2 बाई 3 के 90 नग सेंट्रिग प्लेट की चोरी होने का भी मामला सामने आया है।

मामले की शिकायत ठेकेदार ने सोमनी पुलिस से की है। वहीं किसान ने भी धान चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है। इससे सोमनी पुलिस के गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है।