18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bemetara: वन मैन आर्मी बन गए ‘‘टीचर’’.. जिले में 40 स्कूल ऐसे जहां 1-1 शिक्षक ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई करा रहे

School Education: जानकारी हो कि बोर्ड परीक्षाएं आगामी सप्ताह से प्रांरभ होंगी। जिले में स्थानीय स्तर की परीक्षा यानी कक्षा एक से लेकर आठवी, नवमी व ग्यारहवीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के साथ होंगी।

2 min read
Google source verification
bemetara.jpg

Bemetara News: जानकारी हो कि बोर्ड परीक्षाएं आगामी सप्ताह से प्रांरभ होंगी। जिले में स्थानीय स्तर की परीक्षा यानी कक्षा एक से लेकर आठवी, नवमी व ग्यारहवीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के साथ होंगी। जिले के चार ब्लॉक में संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 1146 पद रिक्त हैं, जिसमें बेमेतरा में 262, बेरला 286, साजा 267 और नवागढ़ में सर्वाधिक 331 पद खाली हैं। इसी तरह मिडिल के शिक्षकों के 774 पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें: भिलाई में NTRO के डायरेक्टर के सूने घर से 5 लाख की चोरी, सोने के गहने और अन्य समान भी किया पार

बेमेतरा ब्लॉक में 208, बेरला 142, साजा 235 व नवागढ़ में 189 पद रिक्त हैं। हाईस्कूल स्तर में बेमेतरा ब्लॉक में 28, बेरला 18, साजा 17 व नवागढ़ में 47 पद खाली हैं। इस वर्ग में शिक्षकों के 110 पदों पर भर्ती नहीं हुई है। हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 428 पद रिक्त हैं। जिले के बेमेतरा ब्लॉक में सभी वर्ग के शिक्षकों के 628, बेरला 512, साजा 650 व नवागढ़ ब्लॉक में 688 पद रिक्त हैं।

हाईस्कूल भी हैं शिक्षकों की तंगी का शिकार

नवागढ़ के ग्राम ठेंगाभाट में संचालित हाईस्कूल में 120 विद्यार्थियों के लिए एक मात्र शिक्षक है। पूर्व माध्यमिक स्कूल ठेंगाभाट में 163 स्टूडेंट्स हैं। यह स्कूल भी एक शिक्षकीय है। 122 छात्रों वाला मिडिल स्कूल चरगंवा, पूर्व माध्यमिक सीबीएससी कन्या स्कूल साजा में 60 छात्राएं हैं पर एक शिक्षक है।

बच्चे थोक में भर्ती पर पढ़ाने वाला केवल एक

शिक्षकों की कमी का शिकार हो रहे स्कूल में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जहां पर बच्चों को थोक में प्रवेश दिया गया है पर उनके लिए शिक्षकों की व्यवस्था तक नहीं की गई है। इन एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के प्राथमिक स्कूल सूखाताल में 149, प्राथमिक स्कूल बैहरसरी में 111, प्राथमिक स्कूल खैरझिटी में 175, प्राथमिक स्कूल किरता में 101, प्राथमिक स्कूल गोर्डमर्रा में 111, प्राथमिक स्कूल गाड़ाडीह में 98 विद्यार्थी हैं पर एक ही शिक्षक उन्हें पढ़ा रहे हैं।

जिले में शिक्षकविहीन स्कूल भी संचालित
जिले में जीरो मैन पॉवर वाले स्कूल का संचालन साल भर जारी रहा है। जिले में जीरो मैन पॉवर वाले खम्हरिया स्कूल, बेमेतरा ब्लॉक में पथर्रीखुर्द, ग्राम मुटपुरी व प्राथमिक शाला सीबीएसई कन्या स्कूल साजा शिक्षक विहीन स्कूल है, जहां पर शिक्षक अटैच कर काम चालाया जा रहा है।

जिले में 149374 स्टूडेंट्स के विपरीत 4997 शिक्षक

जिले के प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में 149374 विद्यार्थी हैं, जिसमें 71250 छात्र व 78124 छात्राएं हैं। जिले के आत्मानंद स्कूलों में 4046 छात्र व 5273 छात्राएं है, जहां पर संविदा शिक्षक पदस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: CMHO के निरीक्षण में खुली पोल, डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी ड्यूटी से गायब...अस्पताल में मची अफरा तफरी

शिक्षकों की कमी के कारण अब तक तय नहीं हुई है समय सारिणी

जानकारी के अनुसार जिले मे बोर्ड परीक्षा को छोड़कर प्राथमिक, मिडिल, नवमी, ग्यारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा अप्रैल तक खत्म करानी है। बोर्ड परीक्षा आगामी एक सप्ताह में प्रारंभ हो रही है पर अभी तक स्थानीय स्तर की कक्षाओं के लिए अब तक समय सारिणी तय नहीं हो पाई है, जिसके पीछे जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने की बात भी सामने आई है।