
Chhattisgarh News: सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने मंगलवार कोशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान चिंगराजपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 कर्मचारियों में से केवल एक कर्मचारी ही कार्यरत मिला। डॉक्टर सहित 6 कर्मचारी अनुपस्थित थे। कर्मचारी नहीं होने के कारण यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ा।
सीएमएचओ ने अनुपस्थित स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही राजकिशोर नगर और लिंगियाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने किया। यहां स्टाफ मौजूद थे। सीएमएचओ ने इन्हें निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित समस्या योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिले इसलिए यहां की व्यवस्था देखने प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
Published on:
28 Feb 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
