
मालवाहक ने ई रिक्शा को मारी ठोकर (Photo Patrika)
Road Accident: देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम बीजा में गुरूवार की रात तेज रफ़्तार माल वाहक के चालक ने ई रिक्शा को ठोेकर मार दी। हादसे मेें ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने माल वाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल के डॉक्टर से पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौप दिया गया है। मृतक बाजार में अंडा रोल का ठेला लगाने का काम करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरबीजा चौकी में आने वाले ग्राम बीजा में गुरूवार की रात ई रिक्शा कोे भरत सेलून के सामने देवरबीजा की ओर से आ रहे भारी माल वाहक चालक गोलू राम यादव गंडई निवासी ने अपने वाहन को लपरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे ई रिक्शा चला रहे युवक लवकुश देवांगन को गंभीर चोट पहुंची थी। युवक को गंभीर हालत में स्थानीय डॉक्टर से जांच कराया गया जिसने मौत होना बताया।
देवरबीजा से मृतक के शव को बेमेतरा अस्पताल लाया गया। जहा पर रात में शव को मरच्युरी में रखा गया था। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। पुलिस ने धर्मेन्द्र देवांगन की रिपोर्ट पर वाहन चालक गोलू के खिलाफ 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक अंडा रोल बेचने का काम करता था जो घटना के दिन बीजा के बाजार में अपना दुकान लगने के बाद अपने वाहन से ग्राम देवरबीजा आ रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया।
Updated on:
31 May 2025 02:46 pm
Published on:
31 May 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
