
बेमेतरा. बेमेतरा थाना से 8 किमी दूर ग्राम किरकी में सोमवार को बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट से हमला कर लहुलुहान कर दिया। खून से लथपथ घायल मां इलाज के लिए दूसरा बेटा जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां वृद्धा का इलाज किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल से पूना में कर रहा था मजदूरी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किरकी निवासी श्यामबती वर्मा पति प्रभुराम (64 वर्ष) के दो बेटे है। दोनों बेटे अपनी मां के साथ रहते हैं। आरोपी चन्द्रशेखर छोटा है जो शराब का आदी है। वह पूना में तीन वर्ष तक मजदूरी करने के बाद दीपावली को वापस गांव आया, और मां व भाई के साथ गांव में मकान बना रहा है, जिसके कारण कर्ज होने पर उन्होंने जमीन बेची है।
जमीन खरीदने वाले के सामने ही शुरू कर दी मारपीट
जमीन बिक्री से मिली रकम में से चंद्रशेखर 10 हजार रुपए की मांग करने लगा। मां के मना करने पर जमीन खरीदने वाले धनीराम के घर पर ही विवाद करने लगा और लात-मुक्का से मारते हुए अचानक वहीं पर रखे ईंट को उठाकर अपनी मां के सिर में वार कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया होता तो श्यामबती की जान भी जा सकती थी।
वृद्धा के सिर पर लगे नौ टांके
गंभीर अवस्था में वृद्धा को उपचार के लिए उसके दूसरे बेटे ने जिला अस्पताल लाया, जहां उनके सिर पर 9 टांके लगे। जिला अस्पताल में ड्यूटीरत डॉ निधी मेश्राम ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण निगरानी में रखा गया है।
रिश्तों का कत्ल कर रहा शराब
शराब के आदी लोगों द्वारा अपने ही परिजन की हत्या व हत्या के प्रयास का कई मामला पुलिस थाने में दर्ज हो चुका है। इससे रिश्ते की गरिमा तार-तार हुई है। अपराध की प्रमुख वजह शराब है। जिसे रोकने के लिए किया जाने वाला प्रयास नाकाफी है। युवाओं को शराब की लत से मुक्त करने के लिए व्यापक जनआंदोलन चलाए जाने की जरूरत है।
Published on:
27 Mar 2018 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
