
शराब के नशे में धुत पीठासीन अधिकारी कर रहा था चुनाव ड्यूटी
बेमेतरा। CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आया। यहां बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा ने पीठासीन अधिकारी को निलंबित किया हैं। अपर कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद ही यह कार्रवाई हुई है।
बता दें कि बेमेतरा जिले के बूथ क्रमांक 114 शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा में शिक्षक संतोष सिंह राजपूत को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। जहां वे शराब के नशे में मतदान केंद्र पहुंचकर ड्यूटी कर रहे थे। मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे अपर कलेक्टर ने शिक्षक को नशे की हालत में देखा। जिसके बाद यह मामला बिगड़ते चला गया। अपर कलेक्टर ने तत्काल पंचनामा रिपोर्ट बना कर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रेषित की। रिपोर्ट के आधार पर ही कलेक्टर पीएस एल्मा ने पीठासीन अधिकारी संतोष सिंह को निलंबित कर दिया हैं।
Updated on:
18 Nov 2023 05:44 pm
Published on:
18 Nov 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
