
नवागढ़ . सोमवार को नवागढ़ विधानसभा के ग्राम घुरसेना (नवागढ़ ब्लॉक) एवं ग्राम मऊ (बेमेतरा ब्लॉक) में मंगलवार को लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण तो सुबह से पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारी 2 बजे के बाद पहुंचे, उसमें भी ज्यादातर विभागों के अधिकारी नदारद थे। सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल जनसंपर्क यात्रा शुरू करने से पहले शिविर में सुबह 11 बजे पहुंच गए थे। उस समय मात्र जनपद सीईओ दीपक ठाकुर मौजूद थे। तहसीलदार, एसडीएम शिविर में 2 बजे पहुंचे। बाकी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी नदारद थे।
जिन्हें काम नहीं करना वे जा सकते हैं
अधिकारियों की मनमानी देखकर मंत्री बघेल का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ा उन्होंने कहा कि जब तक जनता चुप है, तब तक ही रौब दिखाओ। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे राजधानी छोड़ देते हैं और तुम लोग 12 बजे बेमेतरा से नहीं निकल पाते। लोक सुराज शिविर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। जिन्हें काम नहीं करना है वे यहां से जा सकते हैं। मोटी तनख्वाह व सरकारी गाड़ी परिवार घुमाने व काफीहाऊस जाने के लिए नहीं है, काम तो करना ही पड़ेगा। लोक समाधान शिविर मऊ में दोपहर 2 बजे जिम्मेदार अधिकारियों का नदारद रहना गैर जिम्मेदारी का प्रमाण है।
ग्रामीणों ने मंत्री से की पीएचई द्वारा झूठी जानकारी देने की शिकायत
ग्राम पड़कीडीह के ग्राम पंचायत मरका के ग्रामीणों ने सोमवार की रात जनसंपर्क में निकले मंत्री बघेल को सुराज की सत्यता से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि लोक सुराज में गंभीर पेयजल व निस्तारी संकट का आवेदन दिया गया था। जिस पर विभाग ने जवाब दिया है कि पड़कीडीह की जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार 401 है। इस गांव में तीन हैंडपंप स्थापित हैं। जिसमें एक चालू है और दो जलस्तर गिर जाने के कारण बंद है। गांव में दो सिंगल फेस पावर पंप संचालित है। शासकीय मापदंड के अनुसार पेयजल संकट नहीं है। इस पर गांव वालों ने मंत्री से पूछा कि पड़कीडीह में दो पावरपंप कहां संचालित है, हमें बता दीजिए। हम बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और अधिकारी कह रहे हैं कि पेयजल संकट नहीं है।
पीएचई अधिकारी ने कहा, सब इंजीनियर है दोषी
इसके बाद पीएचई विभाग के ईई परीक्षित चौधरी से मोबाइल पर संपर्क कर पूछा गया कि लोगों की शिकायत व मांग का निराकरण रिकॉर्ड देखकर किया गया है या भौतिक सत्यापन किया गया है। इस सवाल पर ईई चौधरी ने कहा कि भौतिक सत्यापन किया गया है। पड़कीडीह में दो पावर पंप कहां चल रहे हैं यह पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सब इंजीनियर कृष्णमूर्ति देंगे। ईई से जब कहा गया कि गांव वालों की मानें तो यह जानकारी झूठी है, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इसके लिए सब इंजीनियर दोषी है। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री बघेल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
झूठ का बन गया विश्व रिकार्ड
कांग्रेसी नेता गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि लोक सुराज व समाधान शिविर की सत्यता सोमवार को मुख्यमंत्री को साजा की जनता ने दिखा दिया है। जहां विधायक को सुनने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया। हर समस्या का निराकरण बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बंजारे ने कहा कि शत-प्रतिशत निराकरण के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
Published on:
28 Mar 2018 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
