28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Helpline Number: दिवाली में आपात स्थिति से निपटने कर्मी तैनात, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Helpline Number: दीपावली त्यैाहार में लोगों की सुविधा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

2 min read
Google source verification
Helpline Number

Helpline Number: जिला मुख्यालय में दीपावली त्यैाहार में लोगों की सुविधा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शहर के अंदर दो पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है। जानकारों ने पटाखा फोड़ने व जलाने के दौरान सावधानी रखने की सलाह लोगों को दी है।

यह भी पढ़ें: CG Accident: दिवाली पर अपने घर जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई मौत

जिला अस्पताल में आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। गुरुवार व शुक्रवार होने वाले दीपोत्सव के अंतिम दिन तक जिला हॉस्पिटल, नगर पालिका व सिटी कोतवाली मे नगरिकों के लिए आपात स्थिति में सहायता करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि दो कर्मियों को अतिरिक्त तौर पर त्यौहार की वजह से तैनात किया गया है। नागरिकों केा पेयजल मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका में पानी से भरा टैंकर रखा जाएगा। फायर ब्रिगेड की टीम से सतत सपंर्क रखा जाएगा। नगर पालिका में 4 लोगों की 48 घंटे की ड्यूटी व दो दमकल तैनात किया गया है।

क्या करें

जब बच्चे पटाखा जलाएं तो घर के बड़े सदस्य मौजूद रहें।

घरों में पटाखा फोड़ने के स्थान पर पानी रखें।

लकड़ी या कागज के स्थान पर पटाखा फोड़ने से बचें।

धान व पैरावट के करीब रॉकेट न जलाएं।

जलने पर उपचार के लिए चिकित्सक के पास पहुंचें।

घर के बड़े बच्चों को हाई रिक्स पटाखा न दें।

बच्चों को सावधानी बरतने कहें।

पुलिस सर्चिंग में, साथ ही बल तैनात रहेगा

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि पर्व के चलते शहर की सर्चिंग की जा रही है। 3 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है। इसके साथ ही 8 पाइंट तय कर दल लगाए गए हैं। पटाखा बाजार में भी जवान तैनात हैं। सदर बाजार, मंदिर के आसपास, मुय मार्ग में जवानों को तैनात किया जाएगा। आपात स्थिति मे कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं, जिससे पुलिस टीम पहुंच सके। चौक-चौराहों में भी टीम तैनात रहेगी। सिटी कोतवाली की दो पेट्रोलिंग की टीम सर्च करेगी। पुलिस टीम में 30 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

आपातकालीन - 100

चाइल्ड हेल्पलाइन -1098

महिला हेल्पलाइन -1091

आग - 101

बचाव -1070

एबुलेंस - 102, 108

पुलिस अधीक्षक

07824-222255

नगर पालिका 8319916277